Advertisement

GST से सरकार ने की भरपूर कमाई, दिसंबर में 13% बढ़ा कलेक्शन

माल एवं सेवाकर (GST) से सरकार की कमाई हर बार एक नया रिकॉर्ड बना रही है.  दिसंबर 2021 में इसका कलेक्शन पिछले साल दिसंबर के मुकाबले जहां 13% बढ़ा है. वहीं दिसंबर 2019 के बदले ये अबकी बार 26% अधिक रहा है.

GST से सरकार ने की भरपूर कमाई (Photo : Getty) GST से सरकार ने की भरपूर कमाई (Photo : Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • 1 लाख करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन
  • आयात पर शुल्क से कमाई बढ़ी 36%
  • दिसंबर 2019 के मुकाबले 26% ज्यादा आय

माल एवं सेवाकर (GST) से सरकार की कमाई हर बार एक नया रिकॉर्ड बना रही है. दिसंबर 2021 में इसका कलेक्शन पिछले साल दिसंबर के मुकाबले जहां 13% बढ़ा है. वहीं दिसंबर 2019 के बदले ये अबकी बार 26% अधिक रहा है.

1 लाख करोड़ से ज्यादा जीएसटी कलेक्शन
दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. सरकार ने शनिवार को इससे जुड़े आंकड़े जारी किए. दिसंबर 2021 में ये 1,29,780 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि ये नवंबर 2021 के 1.31 लाख करोड़ रुपये से कम है.

Advertisement

वित्त मंत्रालय ने बताया कि इसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) के रूप में सरकार को 22,578 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) के रूप में 28,658 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (IGST) के रूप में 69,155 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं. आईजीएसटी में आयात पर वसूला गया 37,527 करोड़ रुपये का शुल्क शामिल है. वहीं उपकर (Cess) के तौर पर सरकार को 9,389 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं, इसमें 614 करोड़ रुपये आयातित सामान पर लगे उपकर से आए.

किया इतने करोड़ का सेटलमेंट
जीएसटी से जुड़ी नियमित प्रक्रिया के रूप में सरकार ने  आईजीएसटी में से सीजीएसटी के 25,568 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के 21,102 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया है. इसके बाद दिसंबर 2021 में सीजीएसटी से सरकार की कुल कमाई 48,146 करोड़ रुपये और एसजीएसटी से 49,760 करोड़ रुपये रही है.

Advertisement

आयात पर 36% बढ़ी आय
दिसंबर 2021 में सरकार का जीएसटी कलेक्शन दिसंबर 2020 की तुलना में 13% और दिसंबर 2019 के मुकाबले 26% बढ़ा है. वहीं दिसंबर 2021 में आयात पर शुल्क से सरकार की आय 36% बढ़ी है.

ये भी पढ़ें:  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement