Advertisement

मोदी सरकार की कमाई में जोरदार उछाल, अक्टूबर में GST कलेक्शन का दूसरा बड़ा रिकॉर्ड

GST Collection के हिसाब से साल 2022 सरकार के लिए खासा फायदेमंद साबित हो रहा है. इस साल सरकार के खजाने में खूब पैसा आ रहा है. हालांकि, सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन अप्रैल महीने में 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा था और दूसरा सर्वाधिक अक्टूबर में रहा है.

अक्टूबर में दूसरा सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन अक्टूबर में दूसरा सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

सरकार की कमाई बढ़ी है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि जीएसटी संग्रह के आकड़े खुद बता रहे हैं. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry)की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्टूबर 2022 में GST Collection बढ़कर 1.52 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. ये इस साल अप्रैल के बाद दूसरा सबसे ज्यादा कलेक्शन है.

वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

Advertisement

सरकारी डाटा के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में कुल सकल जीएसटी संग्रह 1,51,718 करोड़ रुपये रहा. इसमें सेंट्रल जीएसटी (CGST) 26,039 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी (SGST) 33,396 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 81,778 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 37,297 करोड़ रुपये सहित) शामिल है. 

पिछले साल से इतना ज्यादा

गौरतलब है कि इससे पिछले महीने यानी सितंबर में हुए जीएसटी कलेक्शन की तुलना में कही ज्यादा है. सितंबर में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,47,686 करोड़ रुपये रहा था. वहीं अगर पिछले साल की समान अवधि से ताजा आंकड़ों की तुलना करें तो यह एक साल में 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा है. लगातार आठ महीने से सरकार को रिकॉर्ड कलेक्शन मिल रहा है.

लगातार आठवीं बार 1.4 लाख करोड़ के पार
ये लगातार आठवां महीना है, जबकि GST रेवेन्यू 1.4 लाख करोड़ रुपये ऊपर रहा है. वहीं ओवरऑल नौंवी बार इस आंकड़े के पार पहुंचा है. इसके साथ ही वित्त मंत्रालय की ओर से बताया गया कि अक्टूबर में उपकर (Cess) से होने वाली कमाई 10,505 करोड़ रुपये रही. इसमें वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 825 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. 

Advertisement

E-way बिल की संख्या में वृद्धि 
सितंबर 2022 के महीने के दौरान, 8.3 करोड़ ई-वे बिल जनरेट किए गए, जो अगस्त 2022 में जारी 7.7 करोड़ ई-वे बिल से काफी अधिक है. इस वित्‍त वर्ष 2023 की बात करें तो सितंबर में GST कलेक्शन 1.47 लाख करोड़, अगस्त में 1.43 लाख करोड़, जुलाई में 1.48 लाख करोड़, मई में 1.40 लाख करोड़, जून में 1.44 लाख करोड़ और अप्रैल में सबसे ज्यादा 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement