Advertisement

WazirX ने 40 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, इतने दिनों की सैलरी...

रिपोर्ट के अनुसार, वजीरएक्स ने पूरी पब्लिक पॉलिसी टीम और कॉम्यूनिकेशन टीम को निकाल दिया है. एक बयान में वजीरएक्स ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण क्रिप्टो बाजार गिरावट की चपेट में है. इस वजह से कंपनी को ये फैसला लेना पड़ा. कंपनी ने मजबूती के साथ वापसी की उम्मीद जताई है.

WazirX ने की कर्मचारियों की छंटनी. WazirX ने की कर्मचारियों की छंटनी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) ने पिछले हफ्ते अपने 40 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की है. इसमें कंपनी के कम्यूनिकेशन, मार्केटिंग और पॉलिसी से जुड़े लोग शामिल हैं. वजीरएक्स ने करीब 50-70 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. शुक्रवार को कंपनी की ओर से कर्मचारियों से कहा गया था कि उन्हें 45 दिनों की सैलरी दी जाएगी, लेकिन आगे वो वजीरएक्स के साथ काम नहीं कर सकेंगे. Coindesk की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारियों से एक्सेस वापस ले लिए गए हैं.

Advertisement

मंदी का असर

शनिवार को एक बयान में वजीरएक्स ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण क्रिप्टो बाजार गिरावट की चपेट में है. इसके अतिरिक्त, भारतीय क्रिप्टो इंडस्ट्री की टैक्स, एक्सचेंज और बैंकिंग से जुड़ी अपनी कई समस्याएं हैं. इसकी वजह से एक्सचेंजों में गिरावट आई है. वजीरएक्स ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हम आर्थिक रूप से स्टेबल रहकर ग्राहकों को सर्विस प्रदान करें. इसके लिए हमने अपने स्टाफ की संख्या में कटौती की है. साथ ही वजीरएक्स की ओर से कहा गया कि ये स्थिति ठीक वैसी ही है, जैसी स्थिति का सामना इस इंडस्ट्री ने 2018 में किया था.

मजबूती के साथ वापसी की उम्मीद

कंपनी ने आगे कहा कि ये इंडस्ट्री एक साइकल में काम करती है और एक मंदी का मतलब है कि आगे तेजी आएगी. वजीरएक्स ने कहा- 'हम अपने ग्राहकों की जरूरतों पर ध्यान देना जारी रखेंगे. हमें विश्वास है कि जब मार्केट में तेजी आएगी तो हम और मजबूती के साथ सामने आएंगे.'

Advertisement

Coindesk की रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्राहक सहायता और ह्यूमन रिसोर्स सहित कई विभागों से कर्मचारियों की संख्या में कटौती की गई है. साथ ही प्रबंधकों, एक्सपर्ट्स, एसोसिएट मैनेजर्स और टीम लीड जैसे पदों से भी कर्मचारियों की छुट्टी हुई है.

डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट

रिपोर्ट के अनुसार, वजीरएक्स ने अपनी पूरी पब्लिक पॉलिसी टीम और कॉम्यूनिकेशन टीम को निकाल दिया है. CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार, वजीरएक्स का डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम 28 अक्टूबर 2021 को 478 मिलियन डॉलर से घटकर एक अक्टूबर 2022 को 1.5 मिलियन डॉलर पर आ गया.

ईडी ने की थी कार्रवाई

कुछ महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने WazirX एक्सचेंज की संपत्तियां जब्त की थीं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने Zanmai Lab Pvt. Ltd. के डायरेक्टर्स में से एक के परिसरों की तलाशी ली थी. ये कंपनी वजीरएक्स पर मालिकाना हक रखती है. ईडी का कहना था कि वजीरएक्स क्रिप्टो एक्सचेंज ने अमेरिका, सिंगापुर की कई क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनियों के साथ वेब एग्रीमेंट किए हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement