Advertisement

Sunny Deol Networth: सनी देओल की बॉबी देओल से हर महीने दोगुनी कमाई, दोनों के पास इतनी है संपत्ति

आज सनी देओल अपना 64वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. फिल्मी पर्दे पर जलवा बिखेरने के बाद सनी देओल आजकल राजनीति में एक्टिव हैं और लोकसभा सांसद हैं. 2019 के आम चुनाव में वो भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर पंजाब के गुरदासपुर सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे.

सनी देओल की संपत्ति सनी देओल की संपत्ति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल (Sunny Deol) आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. सनी देओल एक ऐसे फिल्मी हीरो रहे हैं, जिनके जोरदार डॉयलग आज भी उनके फैन की जुबां पर हैं. सनी देओल ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में बेताब फिल्म से की थी. सनी देओल लंबे सयम तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हिट रहे. बॉर्डर फिल्म के मेजर कुलदीप सिंह से लेकर गदर के तारा सिंह तक किरदार के रूप में सनी देओल के खूब पसंद किया गया. फिर एक समय ऐसा आय, जब उनकी फिल्में बॉक्स पर सफल होनी बंद हो गईं. फिर वो राजनीति के मैदान पर उतर गए.

Advertisement

2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे. सनी देओल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. 2019 के चुनाव के अपने हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी.

2019 में कितनी थी संपत्ति

सनी देओल ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. उसके अनुसार, सनी देओल के पास तब 60 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 21 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी. सनी की पत्नी पूजा के पास 6 करोड़ की संपत्ति थी. जिसमें से 19 लाख बैंक में और 16 लाख कैश थे. इसके अलावा सनी के पास1.69 करोड़ की कार और 1.56 करोड़ की ज्वैलरी थी. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान सनी देओल ने हलफनामे में बताया था कि उनकी पत्नी पर तकरीबन 53 करोड़ रुपये का कर्जा था.

Advertisement

2022 में कितनी है संपत्ति?

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2022 में सनी देओल की कुल संपत्ति ( (Sunny Deol Networth) 17 मिलयन डॉलर (133 करोड़ रुपये) है. उनकी मंथली इनकम एक करोड़ रुपये बताई गई है और वो एक फ्लिम के लिए पांच करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. सनी देओल के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. इसमें ऑडीए 8, रेंज रोवर जैसी कई गाड़ियां शामिल हैं.

बॉबी देओल की कितनी संपत्ति

सनी देओल एक कंप्लीट फैमली मैन हैं. सनी और उनके भाई बॉबी दओल (Bobby Deol) के बीच रिश्ते काफी शानदार हैं. अगर बॉबी देओल (Bobby Deol Property) की संपत्ति की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2022 में उनकी कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर थी. यानी सनी देओल के मुकाबले उनकी संपत्ति कम है. बॉबी की मंथली इनकम 50 लाख रुपये है और उनकी कमाई का भी मुख्य जरिया फिल्म और विज्ञापन से मिलने वाली फीस है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement