Advertisement

HDFC बैंक की कंपनी लाएगी IPO... मिल गई मंजूरी, इतना बड़ा होगा साइज, जानिए पूरी डिटेल

देश के प्राइवेट सेक्‍टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC की सहायक कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी में है. इस एनबीएफसी कंपनी को बोर्ड की ओर से मंजूरी मिल चुकी है और अब जल्‍द ही शेयरहोल्‍डर्स की मंजूरी लेगी.

HDB Finance Services IPO (AI) HDB Finance Services IPO (AI)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

देश के प्राइवेट सेक्‍टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC की सहायक कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी में है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बैंक ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि हम इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने पर विचार कर रहे हैं, जिसके लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर की मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए  2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी. 

Advertisement

देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेडर्स HDFC Bank की यूनिट एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में शेयरों के नए निर्गम के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है. कर्जदाता ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है. 

फ्रेश इश्‍यू और OFS के जरिए शेयरों की होगी बिक्री 
बैंक ने कहा कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ, शेयरहोल्‍डर्स की मंजूरी के तहत 10 रुपये के फेस वैल्‍यू के इक्विटी शेयरों के IPO पर विचार किया और उसे मंजूरी दी है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नया  इश्‍यू और कंपनी के मौजूदा और पात्र शेयरहोल्‍डर्स द्वारा इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है, जो अपने इक्विटी शेयरों को पेश कर सकते हैं.

Advertisement

शेयर होल्‍डर्स की मंजूरी लेगी कंपनी 
बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अब इस आईपीओ के लिए कंपनी के शेयरहोल्‍डर्स की मंजूरी की आवश्‍यकता होगी. वहीं बाजार की कंडीशन, अप्रूवल और सेबी की मंजूरी के बाद ही इस आईपीओ को लाया जा सकता है. यानी अभी इस आईपीओ के पेश होने में थोड़ा लंबा समय लग सकता है. सेबी की मंजूरी के बाद एचडीएफसी की सहायक कंपनी का आईपीओ बाजार में लिस्‍ट कराया जाएगा. 

HDB में एचडीएफसी बैंक की इतनी हिस्‍सेदारी 
HDFC बैंक के पास HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में 94.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस इश्यू के लिए बैंकरों को शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया में है. मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ अमेरिका और नोमुरा जैसे विदेशी बैंकों के साथ-साथ ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और IIFL जैसी घरेलू फर्मों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है.

HDFC बैंक HDB फाइनेंस के लिए 78,000-87,000 करोड़ रुपये का वैल्‍यूवेशन चाहते हैं. इस आईपीओ में बैंक अपनी 10-15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकता है, जिससे संभावित रूप से 7,800-8,700 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं, जिससे इसकी पूंजी पर्याप्तता मजबूत होगी. जून 2024 तक, HDFC बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 19.3 प्रतिशत था. 

RBI के आदेश के बाद लिया गया फैसला 
बता दें कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज को लिस्‍ट करने का निर्णय अक्टूबर 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के बाद लिया गया था, जिसके तहत कुछ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्‍ट होना आवश्यक है. IPO की मंजूरी बजाज हाउसिंग फाइनेंस की बंपर लिस्टिंग के तुरंत बाद आई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement