Advertisement

5 दिन... ₹50000Cr की ताबड़तोड़ कमाई, HDFC Bank के निवेशकों की बल्ले-बल्ले

HDFC-ICICI Biggest Gainers: बीते सप्ताह शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी तूफानी तेजी के साथ भागे, तो Sensex की टॉप-10 कंपनियों में शामिल फर्मों ने भी रफ्तार पकड़े रखी. खासतौर पर बैंकिंग स्टॉक्स में पैसे लगाने वालों ने जमकर कमाई की.

सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में एचडीएफसी बैंक का नंबर दो पर कब्जा कायम सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में एचडीएफसी बैंक का नंबर दो पर कब्जा कायम
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए बीता हफ्ता शानदार साबित हुआ. मार्केट में तेजी के बीच जहां एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 3,076.6 अंक या 4.16% की बढ़त में रहा, तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 953.2 अंक या 4.25% की बढ़त में रहा. इस दौरान सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 9 की मार्केट वैल्यू में जोरदार इजाफा हुआ. वहीं अपने निवेशकों को कमाई कराने के मामले में सबसे आगे HDFC Bank और ICICI Bank रहे. 

Advertisement

ICICI Bank और एयरटेल सबसे आगे 
सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से नौ कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बीते सप्ताह कारोबार के दौरान कुल 3.06 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का ताबड़तोड़ इजाफा हुआ. इस बीच अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा कमाई कराने के मामले में सबसे आगे आईसीआईसीआई बैंक रहा. ICICI Bank Market Cap 64,426.27 करोड़ रुपये के उछाल के साथ बढ़कर 9.47 लाख करोड़ रुपये हो गया. वहीं दूसरे नंबर पर टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल रही. Airtel Market Value 53,286.17 करोड़ रुपये बढ़कर करीब 9.84 लाख करोड़ रुपये हो गई.

देश की दूसरे सबसे बड़ी फर्म HDFC
HDFC Bank के शेयर में तेजी जारी है और इसने टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. बीते सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों में ही एचडीएफसी बैंक ने अपने निवेशकों को जोरदार 49,105.12 करोड़ रुपये की कमाई कराई. इस दौरान बैंक का मार्केट कैपिटल (HDFC Bank Market Cap) बढ़कर 13.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक के शेयर की बात करें, तो पिछले 5 कारोबारी दिनों में HDFC Bank Share करीब 4% के आस-पास उछला है. 

Advertisement

मुकेश अंबानी की कंपनी ने भी दिखाया दम
शेयर मार्केट (Share Market) में तेजी के बीच देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी अपने निवेशकों की खूब कमाई कराई और RIL Market Cap 39,311.54 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 17.27 लाख करोड़ रुपये हो गया. बात अन्य कंपनियों की करें, तो Bajaj Finance MCap 30,953.71 करोड़ रुपये बढ़कर 5.52 लाख करोड़, तो टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस की मार्केट वैल्यू (TCS Market Value) 24,259.28 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 12.95 लाख करोड़ रुपये हो गई.

SBI से Infosys तक फायदे में रहे
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का मार्केट कैपिटल भी 22,534.67 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 6.72 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. तो वहीं एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपनी मार्केट वैल्यू में 16,823.08 करोड़ रुपये जोड़े, जिसके बाद HUL MCap उछलकर 5.28 लाख करोड़ रुपये हो गया. टेक दिग्गज Infosys का मार्केट कैप 5,543.9 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 6.61 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

जहां एक ओर टॉप-10 में शामिल नौ कंपनियों को फायदा हुआ, तो वहीं आईटीसी लिमिटेड एकमात्र ऐसी कंपनी रही जिसका मार्केट कैप बीते पांच कारोबारी दिनों में घटा है. ITC को 7,570.64 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और इसकी मार्केट वैल्यू कम होकर 5.07 लाख करोड़ रुपये रह गई.

Advertisement

रिलायंस-HDFC का दबदबा कायम
मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का पहले नंबर पर कब्जा कायम रहा. इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी HDFC Bank और तीसरी TCS रही.  इसके बाद क्रमश:  भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement