Advertisement

FY25Q1 Banks Results: HDFC समेत इन बैंकों के आए रिजल्‍ट, सभी को जबरदस्‍त मुनाफा... क्‍या आपके पास भी ये शेयर?

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक ने साल दर साल के दौरान स्टैंडलोन नेट प्रॉफिट 81.03 प्रतिशत बढ़कर 6,249.82 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में 3,452.30 करोड़ रुपये था.

Bank Results of FY25Q1 Bank Results of FY25Q1
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

HDFC बैंक से लेकर यस बैंक ने वीकेंड पर रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं, जिसमें इन बैंकों को एक साल के दौरान जबरदस्‍त मुनाफा हुआ है. एचडएफसी बैंक ने तगड़ी कमाई की है. नेट प्रॉफिट के अलावा, इन बैंकों को ब्‍याज मार्जिन में भी मुनाफा हुआ है. प्रॉफिट के मामले में कोटक महिंद्रा बैंक ने सबसे ज्‍यादा उछाल दर्ज की है. कोटक महिंद्रा बैंक ने प्रॉफिट में एक साल के दौरान 81 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. 

Advertisement

कोटक महिंद्रा बैंक प्रॉफिट 
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक ने साल दर साल के दौरान स्टैंडलोन नेट प्रॉफिट 81.03 प्रतिशत बढ़कर 6,249.82 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में 3,452.30 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय 18.90 प्रतिशत बढ़कर 15,675.15 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 13,183.26 करोड़ रुपये थी. 

कोटक बैंक का वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में टैक्‍स के बाद लाभ (PAT) 2,730 करोड़ रुपये के लाभ को छोड़कर 3,520 करोड़ रुपये रहा. नेट इन्‍टरेस्‍ट इनकम 6,234 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,842 करोड़ रुपये हो गया है. नेट इन्‍टरेस्‍ट मार्जिन 5.02 फीसदी हो चुका है. बता दें कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आखिरी बार 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 1,812 रुपये थे. 

Advertisement

HDFC Bank को इतना प्रॉफिट 
शनिवार को HDFC Bank Ltd ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही का रिजल्‍ट जारी किया, जिसके मुताबिक साल दर साल के दौरान बैंक का स्‍टैंडलोन नेट प्रॉफिट में 35.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.  पिछले वित्त वर्ष में यह प्रॉफिट 11,951.77 करोड़ रुपये है, जो अब बढ़कर 16,174.75 करोड़ रुपये हो चुका है.  हालांकि जून तिमाही की तुलना में प्रॉफिट 2.04 गिरा है, जो 16,511.85 करोड़ रुपये था. बैंक का टोटल इनकम 44.77 प्रतिशत बढ़कर 83,701.25 करोड़ रुपये हो चुका है. 

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में इन्‍टरेस्‍ट से कमाई 50.31 प्रतिशत बढ़कर 73,033.14 रुपये हुआ है. जून 2024 तिमाही में कुल बैलेंस शीट का आकार 356.72 करोड़ रुपये था, जबकि वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में यह 250.17 करोड़ रुपये था. जून 2024 तिमाही में एनपीए का सकल अग्रिमों के प्रतिशत में वृद्धि हुई जो वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 1.17 प्रतिशत थी. 

YES Bank को 47 प्रतिशत मुनाफा 
यस बैंक ने साल दर साल 46.69 प्रॉफिट दर्ज किया है, जो 342.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 502.43 करोड़ रुपये हो चुका है. बैंक का टोटल इनकम 17.59 प्रतिशत बढ़कर 7,584.34 करोड़ रुपये से 8,918.14 करोड़ रुपये हो गया है. नॉन इन्‍टरेस्‍ट इनकम 1,199 करोड़ रुपये हुआ है. रिटर्न ऑन असेट 0.4 फीसदी से बढ़कर 0.5 प्रतिशत हो चुका है. नेट इनकम ग्रोथ में 15 प्रतिशत का इजाफा देखा जा रहा है. ग्रॉस एनपीए 1.7 फीसदी घट चुका है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement