Advertisement

HDFC Bank Q4 result: एचडीएफसी बैंक का तिमाही नतीजा शानदार... नेट प्रॉफिट में गजब उछाल, डिविडेंड का भी ऐलान

तिमाही के दौरान बैंक के नेट इंटरेस्‍ट इनकम में भी 24.51 फीसदी की ग्रोथ हुई है और पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 23,351.83 से बढ़कर 29,076.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

एचडीएफसी बैंक एचडीएफसी बैंक
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने 20 अप्रैल 2024 को जनवरी से मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है. जिसके मुताबिक बैंक के मुनाफे में शानदार ग्रोथ हुई है. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रोफिट 37.05 प्रतिशत बढ़कर 16,511.85 करोड़ रुपये हो चुका है. 

तिमाही के दौरान बैंक के नेट इंटरेस्‍ट इनकम में भी 24.51 फीसदी की ग्रोथ हुई है और पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 23,351.83 से बढ़कर 29,076.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कोर नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन कुल असेट पर 3.44 प्रतिशत है और इंटरेस्‍ट अर्निंग असेट पर 3.63 प्रतिशत है. 

Advertisement

बैंक का कुल मुनाफा 
BSE फाइलिंग के मुताबिक, समेकित (Consolidate) बेस पर एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट 17,622.38 करोड़ रुपये हुआ है, जो पिछले साल के सामान तिमाही से 39.92 फीसदी ज्‍यादा है. 31 मार्च 2023 को समाप्‍त हुए तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट समेकित बेस पर 12,634.01 करोड़ रुपये था. बता दें समेकित मुनाफा वह मुनाफा होता है, जो सहायक कंपनियों या अन्‍य से प्राप्‍त कुल पूंजी को जोड़कर दिखाता है. 

HDFC बैंक का नेट रेवेन्‍यू 
एचडीएफसी बैंक का नेट रेवेन्‍यू 47.3 फीसदी बढ़कर 47,240 करोड़ रुपये हो चुका है. इसमें सहायक कंपनी एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में हिस्सेदारी बिक्री से 7,340 करोड़ रुपये के लेनदेन प्रॉफिट भी शामिल है. वहीं पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का रेवेन्‍यू  32,080 करोड़ रुपये था. 

तिमाही के दौरान बैंक चलाने में इतना हुआ खर्च 
अदर इनकम की बात करें तो  नॉन इंटरेस्‍ट रेवेन्‍यू 31 मार्च को समाप्‍त हुए तिमाही में 18,170 करोड़ रुपये था. ज‍बकि पिछले वित्त वर्ष की इस तिमाही में 8,730 रुपये था. ऑपरेटिंग एक्‍सपेंसेस इस तिमाही में 17,970 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें पिछले वित्त वर्ष की सामान तिमाही की तुलना में 13,460 करोड़ रुपये से 33.5 प्रतिशत ज्‍यादा है. तिमाही के लिए परिचालन व्यय में 715 करोड़ रुपये का स्टाफ को आवंटन भी शामिल है. 

Advertisement

डिविडेंड का ऐलान 
बैंक ने फाइलिंग में कहा कि क्रेडिट परफॉर्मेंशन सभी सेगमेंट में हेल्‍दी बना हुआ है और पिछले तिमाही की तुलना में GNPA में 1.24 फीसदी का सुधार हुआ है. बैंक ने बताया कि मुनाफे के साथ ही निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. एचडीएफसी बैंक प्रति शेयर पर 19.50 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी. बता दें कि HDFC Bank के शेयर शुक्रवार को 2.46 प्रतिशत बढ़कर 1,531.30 रुपये पर बंद हुए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement