Advertisement

एक थी 'Hindenburg'... हवाई हादसे से मिला था नाम, दिलचस्प है शुरुआत की कहानी

Hidenburg रिचर्स बंद होने जा रही है और कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने इसका ऐलान कर दिया है. इस शॉर्ट सेलर फर्म के नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है, जो करीब 8 दशक पहले हुए एक एयरशिप एक्सिडेंट से जुड़ी है.

आठ दशक पहले हुए हवाई हादसे से जुड़ा है हिंडनबर्ग का नाम आठ दशक पहले हुए हवाई हादसे से जुड़ा है हिंडनबर्ग का नाम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिचर्स के ट्विटर अकाउंट (अब X) पर नया पोस्ट शेयर किया गया, लेकिन इस बार ये किसी कंपनी के खुलासे से जुड़ा नहीं, बल्कि खुद Hindenburg के शटर डाउन होने से जुड़ा है. कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने अपनी इस फर्म को बंद करने का ऐलान कर दिया है. साल 2017 में शुरू हुई इस Short Selling कंपनी ने करीब 20 से ज्यादा बड़ी कंपनियों को अपना निशाना बनाया है, जिनमें से कई तो इसके भंवर में फंसकर दिवालिया भी हो गईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाथन एंडरसन की इस कंपनी को 'हिंडनबर्ग' नाम कैसे मिला? इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है, जो एक हवाई हादसे से जुड़ी हुई है.  

Advertisement

20 से ज्यादा बड़ी कंपनियों को बनाया निशाना 
हिंडनबर्ग का शटर डाउन होने जा रहा है, अमेरिकी शॉट सेलर फर्म के फाउंडर Natan Anderson ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी कंपनी को बंद करने का ऐलान कर दिया है. कंपनियों के खिलाफ बड़े खुलासे करके और शॉर्ट सेलिंग के खेल से हिंडनबर्ग ने जमकर बवाल मचाया है. अपनी शुरुआत से अब तक इस फर्म ने करीब 20 से ज्यादा बड़ी कंपनियों को निशाना बनाया है, जिनमें अडानी ग्रुप (Adani Group) से लेकर विदेशी कंपनियों WINS Finance, Nikola, SC Worx, Lordstown Motors समेत अन्य शामिल है. इनमें से कई तो दिवालिया हो चुकी हैं.  

हवाई हादसे है हिंडनबर्ग का कनेक्शन
नाथन एंडरसन की शॉर्ट सेलर फर्म के नाम Hindenburg का कनेक्शन एक हवाई हादसे से है. इसके पीछे की कहानी पर गौर करें, तो साल 1937 में एक एयरशिप एक्सीडेंट हुआ था और इस एयरशिप के नाम हिंडनबर्ग था. 6 मई 1937 को न्यू जर्सी के मैनचेस्टर टाउनशिप में इस एयरशिप में हवा में ही तेज धमाका हुआ था और आग लग गई थी. इस हादसे में करीब 36 लोगों की मौत हो गई थी. ये एक जर्मन एयरशिप था और इसके पीछे नाजी दौर का स्वास्तिक बना हुआ था. 

Advertisement

इस हादसे की जांच शुरू हुई, तो पता चला था कि कंपनी ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एयरशिप में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया था. करीब 8 दशक पहले की इस घटना में बरती लापरवाही ने नाथन एंडरसन के दिमाग पर गहरा असर डाला और उन्होंने अपनी कंपनी का नाम Hindenburg रखा. कंपनी के प्रोफाइल पर गौर करें, तो ये किसी भी कंपनी में हो रही गड़बड़ी का पता लगाकर उस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करती थी. रिपोर्ट्स की मानें तो एंडरसन को लगाता था कि कमियों और गड़बड़ियों को पता लगाकर इस तरह के हादसों को रोका जा सकता था. इसके बाद उन्होंने कंपनियों में गड़बड़ियों पर रिसर्च करने का मन बना लिया.

क्या है हिंडनबर्ग रिसर्च?
साल 2017 में नाथन एंडरसन ने Hindenburg की शुरुआत की थी. हिंडनबर्ग एक अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म है. शॉर्ट सेलिंग के जरिए ये अरबों रुपये की कमाई करती है, जो कि एक ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी है. इसमें कोई व्यक्ति किसी खास कीमत पर स्टॉक या सिक्योरिटीज खरीदता है और फिर कीमत ज्यादा होने पर उसे बेच देता है, जिससे उसे जोरदार फायदा होता है. साथ ही इसमें ब्रोकर्स से उधार शेयर लेकर भी दूसरी जगह निवेश किया जाता है.

शॉर्ट सेलिंग के साथ ही ये कंपनी फॉरेंसिक फाइनेंस रिसर्च, वित्तीय अनियमितताओं, क्रेडिट, इक्विटी आदि की चांज करती थी और उनका विश्लेषण करती थी. ये कंपनी अनैतिक कारोबारी तरीकों और गुप्त वित्तीय मामलों और लेनदेन की जांच करती है. हिंडनबर्ग में किसी भी कंपनी में हो रही गड़बड़ी का पता लगाकर उस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाती थी और फिर उसे पब्लिश किया जाता थी. इनमें अकाउंटिंग में गड़बड़ी, मैनेजमेंट के स्तर पर खामियां और अनडिस्क्लोज्ड रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शंस जैसे कारकों पर विशेष तौर पर गौर किया जाता थी. कंपनी ये भी पता लगाती थी कि क्या Stock Market में कहीं गलत तरह से पैसों की हेरा-फेरी तो नहीं हुई? 

Advertisement

एंडरसन ने पोस्ट में क्या लिखा? 
हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'जैसा कि मैंने पिछले साल के अंत से ही अपने परिवार, दोस्तों और अपनी टीम के साथ शेयर किया था, मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का निर्णय लिया है. प्लानिंग ये थी कि हम जिन विचारों पर काम कर रहे थे, उनके पूरे होते ही इसे बंद कर दिया जाएगा. मैं यह सब खुशी से लिख रहा हूं,  इसे बनाना मेरे जीवन का सपना रहा है और यह कोई आसान ऑप्शन नहीं था.' उन्होंने आगे लिखा कि मैं अपने परिवार के साथ समय बिताने, अपने शौक पूरे करने और सफर करने के लिए उत्सुक हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसे बंद करने के पीछे कोई खास बात नहीं है, न ही कोई खतरा है और किसी तरह की कोई स्वास्थ्य समस्या भी नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement