Advertisement

'बीजेपी के पास कुछ भी छिपाने के लिए नहीं है...', अडानी के मुद्दे पर बोले अमित शाह

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप को लेकर सियासी गलियारे का तापमान भी तेज है. अब देश के गृहमंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप के मामले पर मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए थे.

अडानी के मामले पर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह? अडानी के मामले पर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर सियासी घमासान मचा है. कांग्रेस लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रही है. इस मामले पर गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप को लेकर बीजेपी के पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. इसलिए इस मामले पर टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं है. 

Advertisement

'हमें डरने की जरूरत नहीं'

समाचार एजेंसी एएनआई के इंटरव्यू में अमित शाह से पूछा गया कि कांग्रेस ने मित्रता को बीजेपी पर सवाल खड़े किए हैं. आप की सरकार पर अडानी की मदद करने का आरोप लग रहा है. इस पर अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. सांसद होने के नाते ऐसे में मेरा बोलना ठीक नहीं है. लेकिन बीजेपी के पास कुछ भी छिपाने के लिए नहीं है. न ही हमें डरने की जरूरत है. 

राहुल गांधी ने लगाए थे आरोप

राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि अडानी 2014 में 609वें नंबर से इतने कम समय में दूसरे नंबर तक पहुंच गए. असली मैजिक तब शुरू हुआ जब मोदीजी दिल्ली आए. देश जानना चाहता है कि अडानी का प्रधानमंत्री के साथ कैसा रिश्ता है?  

Advertisement

संसद में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल करते हुए पूछा था कि वे गौतम अडानी के साथ कितनी बार विदेश दौरे पर गए, अडानी को कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद कितने देशों के दौरे किए और पिछले 20 साल में अडानी ने बीजेपी को कितना चंदा दिया है? उन्होंने ये भी कहा कि कभी पीएम मोदी, अडानी के प्लेन में उड़ान भरते थे और अब अडानी, मोदी के प्लेन में उड़ान भर रहे हैं. 

वित्त मंत्री ने कही थी ये बात

अडानी के मामले पर मचे बवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कुछ दिन पहले कहा था कि भारत की स्थिति किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुई है.  उन्होंने कहा था कि नियामक अपना काम करेंगे. रिजर्व बैंक ने अपना बयान जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि पहले भी FPO वापस लिए गए हैं.  

सेबी वित्त मंत्री को देगा जांच पर अपडेट

मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) अडानी समूह के 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) की जांच के बारे में अपडेट देने के लिए 15 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेगा.

अडानी समूह के शेयरों में हालिया गिरावट के दौरान नियामक द्वारा उठाए गए सर्विलांस पर सेबी बोर्ड वित्त मंत्री को जानकारी देगा. सेबी वित्त मंत्रालय को ऑफशोर फंड फ्लो के जांच पर भी अपडेट देगा. सेबी अडानी समूह के शेयर बाजार रूट की पूरी तरह से जांच कर रहा है. यह अडानी समूह के बिजनेस पैटर्न, रद्द एफपीओ में अनियमितताओं और समूह के ऑफशोर फंड की जांच कर रहा है.

Advertisement

हिंडनबर्ग का दावा

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को पब्लिश अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अरबपति गौतम अडानी ने अपनी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की कीमतों में हेरफेर करने के लिए मॉरीशस स्थित शेल कंपनियों का इस्तेमाल किया है.

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अडानी ग्रुप की लिस्टेड सात कंपनियां 85 फीसदी ओवरवैल्यूड हैं. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अडानी समूह दशकों से स्टॉक हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग में लगा हुआ है

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement