Advertisement

HDFC और HDFC Bank के मर्जर का रास्ता साफ, दोनों के स्टॉक में आई उड़ान

HDFC Merger: एचडीएफसी लिमिटेड देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जबकि HDFC Bank भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. इन दोनों के विलय को बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है. विलय के बाद एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी लिमिटेड की 41 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी.

बोर्ड ने दी मर्जर की मंजूरी बोर्ड ने दी मर्जर की मंजूरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • एक होने जा रहे HDFC और HDFC Bank
  • HDFC देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी

HDFC Twin Merger: देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC और सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank के विलय का रास्ता साफ हो चुका है. HDFC और एचडीएफसी बैंक दोनों के बोर्ड ने सोमवार को अलग-अलग हुई बैठक में इसकी मंजूरी दे दी. यह खबर सामने आते ही दोनों के स्टॉक ने जबरदस्त छलांग लगा दी.

खबर मिलते ही रॉकेट बने दोनों स्टॉक

Advertisement

दोनों कंपनियों ने बोर्ड की बैठक के बाद शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी. इस बारे में आज दोपहर 11:30 बजे अहम प्रेस कांफ्रेंस होने जा रहा है. प्रेस कांफ्रेंस में मर्जर के आधिकारिक ऐलान के साथ ही विस्तार से अन्य जानकारियां दी जा सकती हैं. दूसरी ओर यह खबर सामने आती ही दोनों कंपनियों के स्टॉक रॉकेट बन गए. सुबह के 10 बजे बीएसई पर HDFC का स्टॉक 13.60 फीसदी चढ़ा हुआ था. इसी तरह HDFC Bank का स्टॉक भी करीब 10 फीसदी की तेजी में था.

अभी इन नियामकों से मंजूरी बाकी

दोनों कंपनियों ने बताया कि इस मर्जर को अभी विभिन्न नियामकों की मंजूरियां मिलनी बाकी हैं. इस विलय के लिए दोनों कंपनियों को RBI, SEBI, CCI, National Housing Bank, IRDAI, PFRDA, NCLT, BSE, NSE आदि से मंजूरी लेनी होगी. इसके अलावा दोनों कंपनियों को अपने-अपने शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स से भी मंजूरी प्राप्त करनी होगी. दी गई जानकारी के अनुसार, सभी जरूरी मंजूरी मिल जाने के बाद एचडीएफसी की सारी सब्सिडियरीज और एसोसिएट एचडीएफसी बैंक का हिस्सा हो जाएंगे.

Advertisement

मर्जर के बाद ऐसा हो जाएगा होल्डिंग पैटर्न

कंपनियों ने बताया, 'रिकॉर्ड डेट के हिसाब से HDFC Limited के शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 25 शेयरों के बदले HDFC Bank के 42 शेयर मिलेंगे, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये होगी. मर्जर हो जाने के बाद HDFC Bank 100 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग वाली कंपनी बन जाएगी. मर्जर के बाद HDFC Bank में HDFC Limited के पास 41 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी.'

'हाउसिंग फोर ऑल' विजन को मिलेगी ताकत

दोनों कंपनियों ने कहा कि कम्बाइंड एंटिटि दोनों की ताकतें एक साथ लाएंगी. मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक के कस्टमर मोर्टगेज को भी कोर प्रॉडक्ट की तरह यूज कर सकेंगे. दोनों कंपनियों के बोर्ड का मानना है कि इस डील से कस्टमर्स, एम्पलॉइज और शेयरहोल्डर्स समेत सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यू का क्रिएशन होगा. इस मर्जर से सरकार के 'हाउसिंग फोर ऑल' के विजन को भी ताकत मिलेगी.

 

(यह स्टोरी अभी अपेडट हो रही है. ज्यादा जानने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement