Advertisement

'1 लाख रुपये शेयर बाजार में लगाना है...' समझ में नहीं आ रहा है कौन-सा स्टॉक चुनूं? एक्सपर्ट से जानिए

Share Market एक्सपर्ट्स का कहना है कि 20-30 वर्ष की आयु के निवेशकों को इस साल 2024 में अपने निवेश का लगभग 50-60 फीसदी लार्ज कैप शेयरों में निवेश करना चाहिए. जबकि बाकी के पैसों को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में इन्वेस्ट करना चाहिए.

शेयर बाजार में प्लान बनाकर निवेश करना फायदेमंद! शेयर बाजार में प्लान बनाकर निवेश करना फायदेमंद!
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

नया साल 2024 शुरू हो चुका है और लोगों ने New Year में कई बड़े प्लान बनाए हैं. शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अगर आप भी 2024 में शेयरों में निवेश कर मोटी कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं, तो एक खास फॉर्मूला आपके काम आ सकता है. जी हां, अपनी गाढ़ी कमाई को शेयरों में निवेश करने के लिए 50:30:20 फॉर्मूला बेहद कारगर साबित हो सकता है और इसके जरिए महज 1,00,000 रुपये लगाकर भी अच्छा फायदा लिया जा सकता है. 

Advertisement

इस तरीके से 1 लाख लगाकर कमाएं फायदा!
अगर आपके पास 1,00,000 रुपये हैं और चाहते हैं कि शेयर बाजार में निवेश (Stock Market Investment) करके मोटा पैसा बनाएं, इसके साथ ही आपको पैसे डूबने की भी चिंता है, तो फिर आप 50:30:20 फॉर्मूला अपना सकते हैं. 2024 में शेयर इन्वेस्टमेंट प्लान में इसे शामिल करके आप अपनी रकम में से 50-60 हजार रुपये लार्ज कैप शेयरों (Large Cap Share) में लगाने होंगे, जबकि 30,000 रुपये मिडकैप शेयरों (MidCap Stock) में इन्वेस्ट करना होगा और बाकी का बचा हुआ 20,000 रुपये स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों (SmallCap Share) में लगाना होगा. 

युवा निवेशकों के लिए शानदार है फॉर्मूला
आमतौर पर कई कई स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की वैल्यूएशन अजीब सी लगती है और इसमें पैसे लगाने से निवेशक बचते हैं. लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स ब्रोकरेज हाउसों का मानना है कि इन्हें भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए, खासतौर पर शेयर बाजार में पैसे लगाने वाले युवा निवेशकों को. कुछ ब्रोकरेज का कहना है कि मध्यम जोखिम उठाने की क्षमता वाले 20-30 वर्ष की आयु के निवेशकों को इस साल 2024 में अपने निवेश का लगभग 50-60 फीसदी लार्ज कैप शेयरों में निवेश करना चाहिए. जबकि बाकी के पैसों को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में इन्वेस्ट करना चाहिए. 

Advertisement

Nifty-100 ने किया अच्छा कारोबार
एक्सपर्ट्स इस फॉर्मूले को ऐसे ही कारगर नहीं बता रहे हैं, बल्कि बीते एक साल के आंकड़े भी इसे सफल बता रहे हैं. Nifty PE को देखें तो निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स अपने औसत मूल्यांकन से 35 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार करता है, जबकि निफ्टी-50 के लिए यह आंकड़ा 20 फीसदी से कम है. अरिहंत कैपिटल मार्केट्स के ज्वाइंट एमडी अर्पित जैन का कहना है कि लार्ज कैप के साथ-साथ मिड और स्मॉलकैप शेयरों में निवेश का ये फॉर्मूला निवेशकों के पोर्टफोलियो को हाई रिटर्न देने वाला साबित हो सकता है. चॉइस ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता कहते हैं कि 50:30:20 फॉर्मूला बीते साल 2023 के देखने को मिले प्रदर्शन पर आधारित है. जहां मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने जोरदार रिटर्न दिया.

मिड-स्मॉलकैप शेयरों को लेकर ये उम्मीद 
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि 2024 में लार्जकैप और मेगाकैप शेयरों का प्रदर्शन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों से बेहतर रहने की संभावना है। उन्हें उम्मीद है कि मिडकैप कंपनियों की आय वृद्धि स्मॉलकैप से बेहतर होगी। चौहान ने कहा कि उनकी आय वृद्धि क्षमता की तुलना में स्मॉलकैप शेयर सबसे महंगे दिखते हैं। उन्होंने कहा कि उनका निवेश जनादेश अधिकतम रिटर्न उत्पन्न करने के लिए, बाजार की स्थितियों के बावजूद, लार्ज कैप में न्यूनतम 50 प्रतिशत, मिडकैप में 30 प्रतिशत और स्मॉल कैप में 20 प्रतिशत निवेश करना है।

Advertisement

विदेश निवेश का लार्ज कैप शेयरों पर असर
आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स में कॉर्पोरेट रणनीति प्रमुख तन्वी कंचन भी शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट फॉर्मूले को काम का बता रही है. उनका कहना है कि हर किसी की जोखिम लेने की क्षमता अलग-अलग होती है और इसे मापने के कई तरीके हैं. निवेशकों के लिए निवेश आवंटन रणनीति से जुड़े जोखिम को समझना जरूरी है. स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट के प्रबंध निदेशक सुनील न्याति ने कहा कि घरेलू मार्केट में विदेशी निवेश बढ़ने के साथ ही के खराब प्रदर्शन के बावजूद लार्जकैप स्टॉक्स रप्तार पकड़ रहे हैं, जो निवेशकों के लिए एक आशाजनक अवसर पेश कर रहे हैं. लेकिन मैं इस सेगमेंट में संभावित सकारात्मक बदलावों का फायदा उठाने के लिए 50 फीसदी की भागीदारी की राय देती हूं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement