
How to link PAN with LIC Policy: सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का मेगा आईपीओ (LIC IPO) जल्दी ही आने वाला है. सरकार इस आईपीओ में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है और इसका ड्राफ्ट (LIC IPO Draft) रविवार को सेबी (SEBI) के पास जमा हो चुका है. ड्राफ्ट के हिसाब से सरकार इस आईपीओ के जरिए 31.6 करोड़ शेयर बेचने वाली है. इसमें 5 फीसदी हिस्सा एलआईसी के कर्मचारियों और 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसी होल्डर्स (LIC Policy Holders) के लिए रिजर्व रहेगा. हालांकि पॉलिसी होल्डर्स को इस रिजर्व कैटेगरी का लाभ उठाने के लिए अपनी पॉलिसी के साथ पैन को लिंक करना होगा.
पैन लिंक करने पर शेयर मिलने के ज्यादा चांसेज
एलआईसी ने कहा है कि उसके जो पॉलिसी होल्डर्स रिजर्व कैटेगरी वाले शेयर खरीदना चाहते हैं, वे पॉलिसी के साथ पैन को लिंक कर लें. इसके लिए 28 फरवरी तक का समय दिया गया है. इस तारीख तक जो लोग पॉलिसी के साथ पैन को लिंक नहीं कर पाएंगे, उन्हें रिजर्व कोटा का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे लोगों को आम रिटेल इन्वेस्टर माना जाएगा. रिटेल कैटेगरी में ज्यादा बोलियां आने से आईपीओ में शेयर अलॉट होने के चांसेज कम हो जाएंगे.
नहीं लिंक कराने से ये भी नुकसान
इसके अलावा कंपनी ने ये भी कहा है कि प्रस्तावित आईपीओ में उसके कर्मचारियों और पॉलिसी होल्डर्स को फ्लोर प्राइस पर डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट कितना होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. कंपनी ने कहा है कि वह आईपीओ लॉन्च होने के कम-से-कम 2 दिन पहले यह बता देगी. इस डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए भी पॉलिसी के साथ पैन को लिंक कर लेना जरूरी है.
ये है पॉलिसी के साथ पैन को लिंक करने का प्रोसेस:
जो पॉलिसी होल्डर खुद से ये काम नहीं कर पा रहे हों, वे इसके लिए अपने एजेंट से संपर्क कर सकते हैं.