Advertisement

HUL-Nestle Result: नेस्ले का 110 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान

देश की प्रमुख FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को साल दर साल के आधार पर शुद्ध मुनाफा 9 फीसदी बढ़ा है.

HUL के तिमाही नतीजे HUL के तिमाही नतीजे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST
  • HUL की दूसरी तिमाही में 9 फीसदी मुनाफा बढ़ा
  • Nestle India के मुनाफे में 5 फीसदी की बढ़ोतरी

देश की प्रमुख FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को साल दर साल के आधार पर शुद्ध मुनाफा 9 फीसदी बढ़ा है. कंपनी को सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 2,187 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 2,061 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 

Advertisement

एचयूएल ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बिक्री आय 11.31 फीसदी बढ़कर 12,812 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 11,510 करोड़ रुपये थी. जानकारी के मुताबिक इस दौरान HUL का कुल खर्च 10,129 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 9,054 करोड़ रुपये था. 

एचयूएल के सीएमडी संजीव मेहता ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान कारोबारी स्थितियों में क्रमिक रूप से सुधार देखा गया, हालांकि लागत मुद्रास्फीति के अभूतपूर्व स्तर और उपभोक्ता भावनाओं के सुस्त होने के चलते चुनौतियां भी थीं. ऐसे हालात में हमने एक मजबूत प्रदर्शन किया, और दो अंकों में मुनाफा बढ़ोतरी दर्ज की. उन्होंने आगे के प्रदर्शन के बारे में कहा कि एचयूएल मांग में सुधार को लेकर सावधानी के साथ आशावादी है. 

Advertisement

Nestle India Q3 Result: प्रमुख एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के चलते सितंबर, 2021 में समाप्त तीसरी तिमाही के लिए उसका शुद्ध लाभ 5.15 प्रतिशत बढ़कर 617.37 करोड़ रुपये हो गया. गौरतलब है कि कंपनी जनवरी-दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है. 

नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक साल पहले इसी अवधि में 587.09 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री 9.63 प्रतिशत बढ़कर 3,864.97 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,525.41 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने 110 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement