Advertisement

बस कुछ घंटे बाकी... फिर Hyundai का IPO होगा क्लोज, आपको लगाना चाहिए या नहीं?

Hyundai IPO Close Today: हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ आज बंद होने जा रहा है और इसमें निवेश के लिए बस कुछ घंटों का समय ही बचा हुआ है. एक लॉट के लिए निवेशकों को 13,720 रुपये खर्च करने होंगे.

हुंडई आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका हुंडई आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

ऑटोमोबाइल दिग्गज हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने देश का सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया, जो आज बंद हो जाएगा. यानी Hyundai IPO में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है. लेकिन जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, इस इश्यू को उस तरह का रिस्पांस नहीं मिला है. हालात ये है कि तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक ये महज 51 फीसदी ही सब्सक्राइब्ड किया गया. ऐसे में अगर आप इस 27,870.16 करोड़ रुपये के आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं, तो इसके GMP समेत अन्य डिटेल्स पर गौर कर लेना फायदेमंद रहेगा. 

Advertisement

तीसरे दिन भी IPO को ठंडा रिस्पांस 
Hyundai Motors India IPO आज क्लोज होने वाला है. 27,870.16 करोड़ रुपये के साइज के साथ ये LIC IPO को पीछे छोड़ते हुए देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बना है, लेकिन इसे निवेशकों को वैसा रिस्पांस मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है. आखिरी दिन दोपहर 12 बजे तक ये इश्यू 0.51 गुना सब्सक्राइब्ड ही किया गया था. हालांकि, दोपहर के 3 बजते-बजते सब्सक्रिप्शन की रफ्तार तेज हुई और ये 2.27 गुना भर गया था. गुरुवार को क्लोज होने के बाद इस इश्यू की शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टिंग 22 अक्टूबर को हो सकती है. 

ग्रे-मार्केट में लगातार लग रहा झटका 
बात करें Hyundai IPO के ग्रे-मार्केट प्रीमियम के बारे में, तो इस मार्केट में कंपनी के शेयरों के भाव में लगातार गिरावट आती जा रही है. सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन गुरुवार सुबह 10.24 बजे पर हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ का जीएमपी प्राइस गिरकर महज 17 रुपये पर आ गया. इस हिसाब से देखें तो शेयर बाजार में देश के सबसे बड़े इस आईपीओ की लिस्टिंग दमदार होती नजर नहीं आ रही है. बता दें कि आईपीओ के तहत कंपनी ने शेयरों के लिए स1865-1960 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. 

Advertisement

OFS है इश्यू, एंकर निवेशकों का मिला प्यार
Hyundai India ने अपने इस आईपीओ के तहत कोई भी नया शेयर जारी नहीं किया है, बल्कि ये पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल आईपीओ (OFS IPO) है. साउथ कोरियाई मूल की ऑटोमोबाइल कंपनी पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा सिर्फ 'ऑफर फॉर सेल' के माध्यम से रिटेल और अन्य निवेशकों को बेच रही है. आम निवेशकों के लिए खुलने से पहले इस आईपीओ ने अपने 225 एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. इसके एंकर निवेशकों की लिस्ट में सिंगापुर सरकार, फिडेलिटी फंड्स, ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स, जेपी मॉर्गन फंड्स, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसे नाम शामिल हैं.

कम से कम इतने रुपये का निवेश
आईपीओ के लिए कंपनी ने लॉट साइज 7 शेयरों का सेट किया है. इसका मतलब है कि निवेशक इससे कम शेयरों के बोली नहीं लगा पाएंगे. अब अपर प्राइसबैंड के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए निवेशकों 13,720 रुपये का मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना होगा. वहीं अधिकतम 14 लॉट या 98 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकेगी और इसके लिए निवेशक को 1,92,080 रुपये लगाने होंगे. इसके बाद अगर आपका आईपीओ निकलता है, तो फिर लिस्टिंग से ही कंपनी को होने वाले हर मुनाफे में आपका हिस्सा पक्का हो जाएगा.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement