Advertisement

टूटेंगे सभी रिकॉर्ड... LIC से भी बड़ा IPO लेकर आ रही Hyundai, 25000 करोड़ जुटाने का प्‍लान

अब तक देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने का रिकॉर्ड LIC के नाम है. एलआईसी ने साल 2022 में 2.7 अरब डॉलर जुटाने के लिए आईपीओ पेश किया था. वहीं अब हुंडई मोटर्स आईपीओ लेकर आ रही है.

Hyundai IPO Hyundai IPO
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

ऑटो सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी Hyundai देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने जा रही है. ऑटो कंपनी ने सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर फाइल किया है, जिसके बाद अब सिर्फ मंजूरी का इंतजार है. कंपनी भारतीय शेयर बाजार से करीब 3 अरब डॉलर (करीब 25000 करोड़ रुपये) के बराबर रकम जुटाने की कोशिश करेगी. अगर प्रक्रिया योजना के हिसाब से चलती है और कंपनी इतनी ही रकम जुटाने के लिए इश्‍यू लेकर आती है तो ये देश का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. 

Advertisement

अब तक देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने का रिकॉर्ड LIC के नाम है. एलआईसी ने साल 2022 में 2.7 अरब डॉलर जुटाने के लिए आईपीओ पेश किया था. सेबी के पास जमा किए गए पेपर के अनुसार हुंडई मोटर्स का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का इश्‍यू होगा. इसके तहत प्रमोटर्स 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 14.2 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे. 

Hyundai Motor नए शेयर नहीं जारी करेगी 
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, SEBI के पास जमा ड्रॉफ्ट पेपर Hyundai Motor, IPO के तहत नए शेयर जारी नहीं करेगा. इसमें इसकी साउथ कोरियाई मूल कंपनी पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा "बिक्री फॉर सेल" के माध्यम से रिटेल और अन्य निवेशकों को बेचेगी. अगर जरूरी हुआ तो कंपनी प्री-आईपीओ राउंड पर भी वियार कर सकती है. 

Advertisement

20 साल बाद आएगा किसी ऑटोमेकर कंपनी का आईपीओ  
पैसेंजर व्हीकल सेल्स वॉल्यूम के आधार पर कंपनी वित्त वर्ष 2024 में मारुति सुजूकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. मारुति सुजूकी का मार्केट कैप 48 अरब डॉलर के करीब है. मारुति सुजुकी का आईपीओ 2003 में आया था. ऐसे में 20 साल बाद भारत में किसी ऑटो मेकर कंपनी का आईपीओ आ रहा है. वहीं आईपीओ के जरिए हुंडई मोटर इंडिया 18 से 20 अरब डॉलर के बीच वैल्यूएशन पाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

अमेरिका और साउथ कोरिया के बाद Hyundai भारत में सबसे ज्‍यादा रेवेन्‍यू जनरेट करती है. IPO लाकर ये कंपनी कैपिटलाइजेशन को बढ़ा सकती है. साथ ही मार्केट में तेजी से अपनी क्षमता का विस्‍तार कर सकती है. हुंडई ने पब्लिक मार्केट में एंट्री को आसान बनाने और इसे सफल बनाने के लिए कोटक महिंद्रा, सिटीबैंक, मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन और एचएसबीसी जैसे निवेश बैंकों को शामिल किया है. 

कैसी रही है कंपनी की सेल 
बिक्री के मामले में ऑटो कंपनी ने मई में कुल बिक्री में 7 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ दर्ज की थी, जो 63,551 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 59,601 यूनिट थी. पिछले महीने एसयूवी कैटेगरी में घरेलू बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 67 प्रतिशत से अधिक थी. इस साल अप्रैल में हुंडई मोटर इंडिया ने 2030 तक पांच नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना का ऐलान किया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement