Advertisement

Hyundai IPO के लिए लगाने होंगे सिर्फ 13720 रुपये, अलॉटमेंट पाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स

Hyundai Motors IPO: देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ आने वाला है और ये 15 अक्टूबर को खुलेगा. इसका साइज 27000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और आप महज 13720 रुपये लगाकर कंपनी के मुनाफे में अपनी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं.

15 अक्टूबर को ओपन होगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ 15 अक्टूबर को ओपन होगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ
दीपक चतुर्वेदी
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

ऑटो सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी Hyundai Motors की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर्स इंडिया देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (India's Largest IPO) पेश करने वाली है. इसके साइज की बात करें, तो ये 27870.16 करोड़ रुपये है, जो इसे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के आईपीओ से भी बड़ा बनाता है, जो कि 21000 करोड़ रुपये का था. अगर आप भी हुंडई मोटर्स के आईपीओ में बोली लगाना चाहते हैं, तो फिर 13720 रुपये तैयार रखें, फिर आप इस दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदार बन सकते हैं.  

Advertisement

क्या है 13720 का गणित?
आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये 13720 रुपये का क्या गणित है? तो बता दें कि Hyundai Motors India IPO से जुड़ी डिटेल्स सामने आ गई हैं और 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खुलने वाले आईपीओ के लिए कंपनी ने 1865-1960 रुपये का प्राइसबैंड (Hyundai IPO Price Band) तय किया है. इसके अलावा इसका लॉट साइज 7 शेयरों का होगा. मतलब निवेशक इससे कम शेयरों के बोली नहीं लगा पाएंगे. 

अब अपर प्राइसबैंड के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए निवेशकों 13,720 रुपये का मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना होगा. वहीं अधिकतम 14  लॉट या 98 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकेगी और इसके लिए निवेशक को 1,92,080 रुपये लगाने होंगे. इसके बाद अगर आपका आईपीओ निकलता है, तो फिर लिस्टिंग से ही कंपनी को होने वाले हर मुनाफे में आपका हिस्सा पक्का हो जाएगा. 

Advertisement

IPO निवेश में आती है ये परेशानी? 
आईपीओ मार्केट में लगातार एक के बाद एक कंपनियों के इश्यू लॉन्च हो रहे हैं और लोग इनमें जमकर पैसा भी लगा रहे हैं. खासतौर पर बड़ी कंपनियों के आईपीओ का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन जरूरी नहीं कि IPO निकल ही आए. आपको भी बढ़िया वाला आईपीओ नहीं निकलता होगा, फिर मन में सवाल उठता होगा कि कहीं अप्लाई करने में कोई गड़बड़ी तो नहीं हो जाती है. खूब प्लानिंग और मेहनत के बाद भी आईपीओ नहीं मिला और लिस्टिंग जबर्दस्त होने पर मूड और भी खराब हो जाता है, कि काश मेरा IPO निकला होता, तो मुनाफा कमा लेता. ऐसे में कुछ खास ट्रिक्स (IPO Apply Tricks) अपनाकर इन परेशानियों से निजात पा सकते हैं. 

ये ट्रिक्स आएंगी आपके काम

पहली- सबसे पहला तरीका है कि निवेश करते समय अधिक से अधिक लॉट में अप्लाई करें. अच्छी और बड़ी कंपनियों के आईपीओ में ज्यादा से ज्यादा लॉट में अप्लाई करने से शेयर मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

दूसरी- अगर आप पहले से ही आईपीओ के लिए अप्लाई करने का फैसला कर चुके हैं, तो पहले दिन या दूसरे दिन जरूर अप्लाई कर दें, आखिरी दिन आवेदन करने से कई बार दिक्कतें आ जाती हैं. आईपीओ आवेदन के लिए UPI आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आखिरी दिन यूपीआई में तकनीकी दिक्कतें आ जाती हैं, और पेमेंट अटक सकता है, जिससे IPO निकलने में परेशानी हो सकती है. 

Advertisement

तीसरी- तीसरा तरीका भी आपके काम आ सकता है. आईपीओ में शेयर आवंटन के लिए लकी ड्रॉ का इस्तेमाल किया जाता है, रजिस्ट्रार इस प्रक्रिया की निगरानी करता है. रिटेल निवेशक अपने परिजनों के नाम से अलग-अलग डीमैट अकाउंट से बोली लगाते हैं, ताकि किसी के नाम से भी निकल जाए. जब आप कई अकाउंट से IPO अप्लाई करते हैं तो फिर शेयर आवंटन की संभवानाएं बढ़ जाती हैं. आवेदन के लिए केवल डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है, जो एक बैंक या UPI से कनेक्ट होता है. इसलिए आप भी परिवार के दूसरे सदस्यों के नाम से डीमैट अकाउंट खुलवाएं और फिर उनके नाम से अप्लाई करें.

हुंडई IPO से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल्स
इस ट्रिक्स को अपनाने से आपका IPO निकलने के चांस बढ़ जाते हैं. अगर बात करें देश के सबसे बड़े आईपीओ से जुड़ी अन्य डिटेल्स के बारे में, तो 17 अक्टूबर को क्लोज होने के बाद  अलॉटमेंट प्रोसेस के लिए 18 अक्टूबर, तो रिफंड प्रोसेस के लिए कंपनी ने 21 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. इसके अलावा इसी तारीख पर बोली लगाने वालों के Demat Accounts में शेयर भी क्रेडिट कर दिए जाएंगे. अगर लिस्टिंग की बात करें, तो इसके लिए संभावित तारीख 22 अक्टूबर तक की गई है. 

Advertisement

पूरी तरह से OFS होगा आईपीओ
हुंडई मोटर्स इंडिया ने SEBI के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में पहले ही साफ कर दिया था कि Hyundai नए शेयर नहीं जारी करेगी. अब जो डिटेल सामने आई है, उसके मुताबित साउथ कोरियाई मूल की ऑटोमोबाइल कंपनी पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा सिर्फ 'ऑफर फॉर सेल' के माध्यम से रिटेल और अन्य निवेशकों को बेचेगी. इसके जरिए हुंडई मोटर्स इंडिया 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 142,194,700 शेयर बिक्री के लिए पेश करेगी.

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement