Advertisement

नहीं है कोई Plan-B, मैं बचे हुए जोकरों में आखिरी हूं... Infosys के को-फाउंडर ने क्यों कही ये बात?

NR Narayana Murthy समेत सात लोगों द्वारा शुरू की गई Infosys आज 6,60,184.76 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ आईटी सेक्टर में बड़ा नाम है. इसकी कमान गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में फिलहाल Nandan Nilekani संभाल रहे हैं.

2017 से कंपनी की बागडोर संभाल रहे नंदन नीलेकणि 2017 से कंपनी की बागडोर संभाल रहे नंदन नीलेकणि
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

देश में आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) को स्थापित हुए 40 साल हो चुके हैं. एन आर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) ने अपनी पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) से महज 10 हजार रुपये की उधारी लेकर इस कंपनी की शुरुआत की थी, जो आज दुनिया में कारोबार कर रही है. कंपनी में गैर-कार्यकारी चेयरमैन और इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) ने इस मौके पर ऐसी बात कही, जो चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, उन्होंने कहा, 'मैं बचे हुए जोकरों में आखिरी हूं...' आइए जानते हैं उनका इशारा किस ओर था? 

Advertisement

अभी तक नहीं मिला जिम्मेदार व्यक्ति
Infosys को-फाउंडर नंदन नीलेकणि दूसरी बार कंपनी की बागडोर संभाल रहे हैं और कंपनी को खड़ा कर इस मुकाम पर पहुंचाने वाले नामों में से अकेले हैं जो कि अभी भी सक्रिय हैं. लेकिन उन्हें अब नए व्यक्ति की तलाश है, जो कंपनी की कमान संभालकर इसे नई ऊंचाइयों पर ले जा सके.

इंफोसिस के 40 साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं बचे हुए जोकरों में से आखिरी हूं...मुझ पर ही लीडरशिप स्ट्रक्चर को स्थापित करने की जिम्मेदारी है. मुझे अभी तक ऐसा व्यक्ति नहीं मिला है, जिसे मैं इस जिम्मेदारी को सौंप सकूं.'

नंदन नीलेकणि

'75 की उम्र में वापसी संभव नहीं'
Nandan Nilekani ने कहा कि जब भी मैं इससे बाहर निकलूंगा, तो मैं पूरी जिम्मेदारी एक अध्यक्ष को सौंप दूंगा और वह व्यक्ति एक गैर-संस्थापक होगा. उन्होंने कहा कि यदि आप किसी को जिम्मेदारी देते हैं और यह काम नहीं करता है, तो फिर कोई Plan-B नहीं है, क्योंकि मैं 75 साल की उम्र में वापस नहीं आ सकता. कंपनी के चार दशक पूरे होने पर बुधवार को बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बड़ी बात कही.

Advertisement

इस मौके पर कंपनी के अन्य को फाउंडर नारायण मूर्ति, कृष गोपाल कृष्णन, एस डी शिबूलाल और के. दिनेश भी मौजूद थे. नंदन नीलेकणि के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं कि आईटी दिग्गज इंफोसिस उनकी जगह लेने के लिए प्रतिभा की तलाश में है. 

दूसरी बार नीलेकणि ने संभाली है जिम्मेदारी
बता दें विशाल सिक्का के इस्तीफा देने के बाद सितंबर 2017 में नंदन नीलेकणि ने कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में दोबारा इंफोसिस की कमान अपने हाथों में ली थी. इससे पहले उन्होंने मार्च 2002 से अप्रैल 2007 तक कंपनी की बागडोर संभाली थी. कंपनी के 40 साल पूरी होने के कार्यक्रम में इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने कहा कि नंदन नीलेकणी और सीईओ सलिल पारेख ने मिलकर 2017 के बाद कंपनी की तस्वीर बदलने का काम किया है. 

नारायण मूर्ति

नारायण मूर्ति ने जताया अफसोस
इस कार्यक्रम में नारायण मूर्ति (Narayan Murthi) अफसोस जताते हुए बोले,' मैंने कहा था किसी फाउंडर के परिवार का कोई भी सदस्य कभी भी इंफोसिस में काम करने के लिए नहीं आ सकता है...मैं पूरी तरह से गलत था. मैं इस संगठन को वैध प्रतिभा से वंचित कर रहा था. मैंने जो कुछ भी कहा, मैं वापस लेता हूं.' उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के पास हर दूसरे व्यक्ति के समान अवसर होना चाहिए, अगर उसे नौकरी के लिए सबसे अच्छा व्यक्ति माना जाता है. 

Advertisement

सात लोगों ने शुरू की थी कंपनी
इंफोसिस को 1981 में सात लोगों ने मिलकर स्थापित किया था. यह 1999 में नैस्डैक में लिस्टेड होने वाली भारत की पहली आईटी कंपनी बनी थी. 10,000 रुपये से शुरू होने वाली यह कंपनी अब 17.53 अरब डॉलर की हो गई है. देश ही नहीं पूरी दुनिया में इसका कारोबार फैला है. Infosys अक्टूबर में ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के परिणाम जारी किए थे. जिसमें कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.10% बढ़ा था. पिछले साल इसी तिमाही में जहां कंपनी का प्रॉफिट 5,421 करोड़ रुपये था, वहीं अब बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये हो गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement