Advertisement

सस्ते सामान लेने के लिए सड़क से लेकर Metro तक बेकाबू भीड़, स्टोर में 3 घंटे की लाइन

3 Hour Waiting At IKEA Store: कर्नाटक के बेंगलुरु में हाल ही में खुले स्वीडन के फर्नीचर समूह IKEA के स्टोर पर खरीदारी के बीते शनिवार को ऐसी भीड़ उमड़ी, कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. यहां पहुंचे लोगों को स्टोर में जाने के 3 घंटे लाइन में लगकर इंतजार करना पड़.

IKEA स्टोर पर खरीदारी के लिए उमड़ा जनसैलाब IKEA स्टोर पर खरीदारी के लिए उमड़ा जनसैलाब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • राज्य में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी
  • भारत में स्वीडिश ग्रुप IKEA के फिलहाल 4 स्टोर मौजूद

स्वीडन के फर्नीचर समूह (Swedish Furniture Conglomerate) IKEA के बेंगलुरु (Bengaluru) शोरूम में शनिवार को भारी भीड़ देखी गई. ऐसा लग रहा था मानो यहां पर सामान फ्री में बांटा जा रहा हो. रिपोर्ट के मुताबिक, हालात ये बन गए थे कि लोगों को स्टोर के भीतर पहुंचने के लिए 3 घंटे (3 Hour Wait) का इंतजार करना पड़ा, जबकि कई लोग इंतजार करते-करते वापस घर ही लौट गए.  

Advertisement

सुरक्षा कर्मियों के छूटे पसीने 
IKEA का ये स्टोर हाल ही में खोला गया है और इसमें खरीदारी करने का क्रेज यहां उमड़ी भीड़ को देखकर लग जाता है. इसके खुलते ही स्थानीय लोगों में यहां से सामान खरीदने की होड़ सी लग गई और स्टोर पर पहुंचे जनसैलाब को संभालना वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के लिए भी मुश्किल हो गया. यहां पहुंचे लोगों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर आउटलेट (Outlet) के बाहर उमड़ी भीड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो तेजी से वायरल (Viral) हो रही हैं और यूजर्स इन पर अलग- अलग अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

IKEA को करना पड़ ये ट्वीट
स्टोर के बाहर भीड़ के इस नजारे को देखते हुए IKEA प्रबंधन को ट्वीट (Tweet) कर लोगों को ऑनलाइन खरीदारी (Online Shopping) की सलाह देनी पड़ी. कंपनी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि बेंगलुरु, हम आपकी प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं. नागासांद्रा स्टोर पर वर्तमान प्रतीक्षा समय 3 घंटे का है. कृपया योजना बनाकर आएं या फिर ऑनलाइन खरीदारी करें. 

Advertisement

नागसांद्र मेट्रो स्टेशन पर जनसैलाब
IKEA के स्टोर में खरीदारी करने के लिए पहुंची भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आमतौर पर नागासांद्रा मेट्रो स्टेशन (Nagasandra Metro Station) वीकेंड पर लगभग 13,000 सामान्य सवारियों की आवाजाही रहती है, लेकिन शनिवार के दिन मेट्रो स्टेशन पर लोगों की संख्या इससे कहीं ज्यादा करीब 30,067 दर्ज की गई. इनमें से ज्यादातर लोग IKEA के स्टोर में खरीदारी के लिए पहुंचे थे. ट्विटर पर पोस्ट की गई भीड़ की तस्वीरों पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा कि शायद, नागासांद्रा मेट्रो स्टेशन पर अपने जीवनकाल में अब तक का सबसे बड़ा फुटफॉल देखा गया है. 

22 जून को खुला था ये आउटलेट 
IKEA ने बीते 22 जून को ही बेंगलुरु के नागासांद्रा में अपना पहला आउटलेट खोला. ये कंपनी का भारत में चौथा स्टोर है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भारत में IKEA के इस सबसे बड़े स्टोर का उद्घाटन किया था. उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए बताया था कि कंपनी ने राज्य में लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है.

7,000 से ज्यादा होम फर्निशिंग उत्पाद
IKEA के भारत में तीन अन्य स्टोर हैदराबाद, नवी मुंबई और वर्ली में स्थित हैं. जबकि, चौथा और सबसे बड़ा स्टोर बेंगलुरु में खोला गया है., जो कि शहर के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में नागासांद्रा मेट्रो स्टेशन से जुड़ा हुआ है. पहले इसे साल 2020 में खोले जाने की योजना थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हो गई. नागासांद्रा में IKEA स्टोर 12.2 एकड़, 4,60,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें 7,000 से ज्यादा शानदार डिजाइन किए गए होम फर्निशिंग उत्पाद (Home Furnishing Products) और 65 से अधिक रूम सेट ( Room Sets) हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement