Advertisement

IMF को भारत पर भरोसा... कहा- इकोनॉमी में जारी रहेगी तूफानी तेजी, China को फिर करारा झटका

Good News For Indian Economy : IMF ने चालू वित्त वर्ष में भारत के लिए ग्रोथ रेट के अनुमान को 30 बेसिस पॉइंट या 0.30 फीसदी बढ़ाया है, तो वहीं अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 6.5 फीसदी के अनुमान को यथावत रखा है.

आईएमएफ ने भारत के ग्रोथ रेट के अनुमान को बढ़ाया आईएमएफ ने भारत के ग्रोथ रेट के अनुमान को बढ़ाया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई इकोनॉमी बना हुई है और ये तूफानी रफ्तार आगे भी जारी रहने वाली है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने कहा है. वैश्विक निकाय ने भारत के आउटलुक को उत्साहित करने वाला बताया है और जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 30 बेसिस पॉइंट बढ़ाते हुए 6.8 फीसदी कर दिया है. वहीं दूसरी ओर चीन की इकोनॉमी (China Economy) को लेकर चिंताएं बरकरार हैं. 

Advertisement

इस रफ्तार से आगे बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
भारत में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होने वाले हैं और इससे पहले अर्थव्यवस्था के लिए एक के बाद एक गुड न्यूज आती जा रही है. वर्ल्ड बैंक हो Fitch-ADB हो या फिर मूडीज सभी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार पर भरोसा जताया है. वहीं अब आईएमएफ की ओर से भी खुशखबरी आ गई है. अपने पूर्वानुमान में बदलाव करते हुए आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2024-25 में इंडियन इकोनॉमी के 6.8 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जाहिर किया है, इससे पहले जनवरी में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इसके 6.5 फीसदी से बढ़ने का अनुमान जताया था. 

आईएमएफ ने 30 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया
IMF ने चालू वित्त वर्ष में भारत के लिए ग्रोथ रेट के अनुमान को 30 बेसिस पॉइंट या 0.30 फीसदी बढ़ाया है, तो वहीं अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 6.5 फीसदी के अनुमान को यथावत रखा है. इस संबंध में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि आउटलुक में संशोधन घरेलू मांग में निरंतर मजबूती और कामकाजी उम्र की बढ़ती आबादी को देखते हुए की गई है. आईएमएफ का नया अनुमान, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जताए गए अनुमान के आस-पास ही है. बता दें आरबीआई ने 1 अप्रैल से शुरू हुए चालू वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था के 7 फीसदी की दर से आगे बढ़ने की उम्मीद जताई है. 

Advertisement

वर्ल्ड बैंक से एडीबी तक के नए अनुमान


निकाय                    GDP Growth अनुमान (FY24-25)
IMF                        6.5% से 6.8%
ADB                       6.7% से 7%
World Bank           6.4% से 6.6%
Moody's                 6% से 6.1%
Fitch                      6.9% से 7.8%        

चीन की अर्थव्यव्सथा में जारी रहेगी सुस्ती
IMF ने 2024 और 2025 के लिए ग्लोबल इकोनॉमी की जीडीपी वृद्धि 3.2 फीसदी रहने की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही चीन की इकोनॉमी को एक बार फिर झटका लगा है. आईएमएफ ने कहा है कि चीन में ग्रोथ रेट चालू वित्त वर्ष में कम होकर 4.6 फीसदी और अगले वित्त वर्ष 2025 में 4.1 फीसदी रहने का अनुमान है. पहले ये 5.2 फीसदी अनुमानित थी. China GDP Growth के अनुमान को घटाते हुए वैश्विक निकाय ने Corona महामारी के बाद बदले हालात के साथ ही चीन में रियल एस्टेट संकट को जिम्मेदार ठहराया गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement