Advertisement

पांच लाख से कम बताई इनकम, खाते में जमा हुए 60 करोड़! अब ऐसे टैक्स चोरों की खैर नहीं

आयकर विभाग ने कर चोरों पर अंकुश के लिए देशभर में एक नया अभियान शुरू किया है. इस अभियान के द्वारा ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है जो बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी विभाग से संपर्क करने से बच रहे हैं. इसमें कर चोरी के कई हैरान करने वाले मामले सामने आये हैं.

टैक्स चोरों के खिलाफ आयकर विभाग चला रहा अभियान (फाइल फोटो) टैक्स चोरों के खिलाफ आयकर विभाग चला रहा अभियान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • टैक्स चोरों के खिलाफ आयकर विभाग चला रहा अभियान
  • देशभर में ऐसे मामलों की पहचान की जा रही है
  • जांच के दौरान कई हैरान करने वाले मामले पाये गये

आयकर चोरी करने वालों के लिए अगले दिनों में मुश्किल बढ़ने वाली है. आयकर विभाग एक विशेष अभियान चला रहा है जिससे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में मुंबई के एक व्यक्ति ने अपनी सालाना इनकम 5 लाख रुपये कम बतायी थी, जबकि उसके बैंक खाते में 60 करोड़ रुपये जमा होने का पता चला है.  

Advertisement

कर चोरों की तलाश में अभियान 

आयकर विभाग ने कर चोरों पर अंकुश के लिए देशभर में एक नया अभियान शुरू किया है. इस अभियान के द्वारा ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है जो बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी विभाग से संपर्क करने से बच रहे हैं. 

ये ऐसे लोग हैं जिनके टैक्स रिटर्न के बारे में वेरिफिकेशन के लिए विभाग बार-बार नोटिस भेजता रहा है, लेकिन वे जानबूझकर किसी न किसी बहाने विभाग को जानकारी देने से बच रहे हैं. अब विभाग ने ऐसे टैक्स चोरों की पहचान करने और उनसे बकाया एवं जुर्माना वसूलने के लिए अभियान शुरू किया है. 

जानबूझ कर बच रहे लोग 

राजस्व विभाग के सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग को यह पता चला है कि बहुत से लोग जानबूझकर टैक्स रिटर्न के आयकर विभाग के नोटिस को नजरअंदाज कर  रहे हैं. इन लोगों को ई-मेल, एएमएस और कागजी नोटिस सब भेजा गया, लेकिन वे विभाग से संपर्क करने को तैयार नहीं हैं. 

Advertisement

अब चकमा देना आसान नहीं 

राजस्व विभाग के सूत्रों का कहना है कि अब ऐसे लोगों के लिए आयकर विभाग को चकमा देना आसान नहीं होगा. इसकी वजह यह है कि अब टेक्नोलॉजी पर आधारित फेसलेस असेसमेंट स्कीम लागू की गयी है. 

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

कई हैरान करने वाले मामले  

आयकर विभाग ने अभी तक करीब 6,000 ऐसे मामलों की पहचान की है, जहां लोगों ने कानूनी दंड से बचने के लिए आयकर विभाग की नोटिस को नजरअंदाज किया है.

राजस्व विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक मुंबई एक ऐसे व्यक्ति के बारे में पता चला है जिसने अपनी सालाना आय 5 लाख रुपये से कम दिखायी थी, लेकिन उसके खाते में 12 करोड़ रुपये नकद जमा हुए थे. बाद में प्री-सर्वे परीक्षण से पता चला कि उसके खाते में तो 60 करोड़ रुपये तक जमा हुए हैं. ये जानकारी उस व्यक्ति की डायरी से मिली, क्योंकि उसने किसी तरह का बहीखाता मेंटेन नहीं किया है. 

ऐसे ही एक मामले में राजकोट गुजरात के एक व्यक्ति ने भी अपनी सालाना आय 5 लाख रुपये से कम दिखायी थी, लेकिन एक साल में उसके खाते में 10 करोड़ रुपये जमा हुए और 7.5 करोड़ रुपये निकाले गये हैं. इस व्यक्ति को छह नोटिस, 10 एमएसएम अलर्ट भेजा गया और कई अन्य माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया. 

Advertisement

इसी तरह राजस्थान के अलवर के एक व्यक्ति ने अपनी सालाना आय 3 से 5 लाख रुपये बतायी थी. लेकिन उसके खाते में 27 करोड़ रुपये तक की नकदी एक साल में जमा हुई. 

(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement