Advertisement

Income Tax Portal: लॉन्च के महीनेभर बाद, तकनीकी दिक्कतें वही ‘ढाक के तीन पात’

वित्त वर्ष 2020-21 के आखिरी दिन यानी 31 मार्च 2021 को इनकम टैक्स विभाग का पोर्टल क्रैश कर गया था. बाद में सरकार ने 7 जून 2021 को विभाग का नया पोर्टल लॉन्च किया, लेकिन महीनेभर बाद भी पोर्टल पर ये तकनीकी दिक्कतें बनी हुई हैं.

Income Tax Portal की दिक्कतें बरकरार (Photo : Getty) Income Tax Portal की दिक्कतें बरकरार (Photo : Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST
  • ‘दिक्कतों को लेकर वित्त मंत्री जता चुकी हैं नाराजगी’
  • ‘इन्फोसिस पूरा नहीं कर सकी समस्याएं ठीक करने का वादा’
  • 7 जून 2021 को लॉन्च हुआ था नया पोर्टल

सरकार ने इनकम टैक्स विभाग का नया पोर्टल 7 जून 2021 को लॉन्च किया था. लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार तकनीकी दिक्कतें बनी हुई हैं. नए पोर्टल को लॉन्च हुए महीनेभर से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं का हाल ‘ढाक के तीन पात’ की तरह बना हुआ है.

आ रही हैं ये दिक्कतें
चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का कहना है कि इनकम टैक्स विभाग के नए पोर्टल पर अभी भी ई-प्रोसिडिंग्स और डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट जैसी सेवाएं काम नहीं कर रही हैं. इसके अलावा अन्य दिक्कतें पहले से बनी हुई हैं. वहीं कुछ विदेशी कंपनियों की भी शिकायत है कि उन्हें पोर्टल पर लॉगइन करने में समस्या हो रही है.

Advertisement

‘विवाद से विश्वास’ में भी दिक्कत
इतना ही नहीं इनकम टैक्स पोर्टल पर पिछले सालों के आईटी रिटर्न फाइल करने, विवाद से विश्वास योजना के तहत फॉर्म-3 भरने में भी दिक्कत आ रही है. पीटीआई ने बीडीओ इंडिया पार्टनर (टैक्स एंढ रेग्युलेटरी सर्विसेस) अमित गान्त्रा के हवाले से कहा है कि भले पोर्टल पर काम करना पहले से स्मूद हुआ है लेकिन अभी भी तकनीकी दिक्कतें बनी हुई हैं. पोर्टल पर ई-प्रोसिडिंग का टैब अभी भी ठीक से काम नहीं कर रहा है.

वित्त मंत्री जता चुकी हैं नाराजगी
इनकम टैक्स विभाग का नया पोर्टल इन्फोसिस ने तैयार किया है. पोर्टल पर आ रही दिक्कतों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सार्वजनिक तौर पर इन्फोसिस पर गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं. इतना ही नहीं 22 जून 2021 को वित्त मंत्री ने खुद इन्फोसिस के अधिकारियों के साथ इसे लेकर समीक्षा बैठक की, लेकिन 15 दिन बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Advertisement

इन्फोसिस नहीं कर सकी वादा पूरा
वित्त मंत्री के साथ समीक्षा बैठक के दौरान इन्फोसिस के प्रमुख सलिल पारेख ने भरोसा दिलाया था कि पोर्टल से जुड़ी दिक्कतों को एक हफ्ते में दूर कर लिया जाएगा. लेकिन अभी भी इस पोर्टल पर दिक्कत आ रही है. इन्फोसिस को 2019 में इस पोर्टल को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था, ताकि रिटर्न फाइल करने का समय कम करने और रिफंड की प्रक्रिया को तेज किया जा सके.

उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2020-21 के अखिरी दिन यानी 31 मार्च 2021 को इनकम टैक्स विभाग का पुराना पोर्टल भारी ट्रैफिक की वजह से काम नहीं कर रहा था. इसके बाद ही सरकार ने तेजी दिखाते हुए विभाग का नया पोर्टल लॉन्च किया था.

ये भी पढ़ें:  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement