Advertisement

खुलने से पहले ही ग्रे-मार्केट में धमाल... 1800 करोड़ के इस IPO में पैसा लगाने का मौका, प्राइसबैंड इतना

Indegene Ltd IPO : इस सप्ताह एक के बाद एक कई बड़े आीपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने वाले हैं और इसकी शुरुआत सोमवार को इंडीजीन लिमिटेड के आईपीओ के जरिए होने जा रही है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से पहले ही 548 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.

इंडीजीन आईपीओ में 8 मई तक लगा सकते हैं पैसा इंडीजीन आईपीओ में 8 मई तक लगा सकते हैं पैसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

सप्ताह के पहले दिन आईपीओ मार्केट (IPO Market) में इंडीजीन का आईपीओ (Indegene IPO) ओपन हो रहा है. 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा का ये इश्यू तीन दिन तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. आम निवेशकों के लिए ओपन होने से पहले ये ग्रे-मार्केट (Grey Market) में धमाल मचा रहा है और शानदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अगर आप IPO में इन्वेस्टमेंट का मन बना रहे हैं, तो ये आपके लिए कमाई का बेहतरीन मौका है. आइए जानते हैं, इसके प्राइसबैंड से लेकर लॉट साइज तक फुल डिटेल...

Advertisement

8 मई तक लगा सकेंगे IPO में पैसा
बायोफार्मास्यूटिकल, एमर्जिंग बायोटेक और मेडिकल डिवाइसेज मैन्युफैक्चरर कंपनी का Indegene का आईपीओ आज 6 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है और निवेशक इसमें 8 मई तक बोली लगा सकेंगे. इस आईपीओ का आकार 1,841.76 करोड़ रुपये है और कंपनी इस इश्यू के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 40,746,891 शेयर जारी करेगी. इनमें से 16,814,159 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 23,932,732 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी. 

कंपनी ने तय किया इतना प्राइसबैंड 
इंडीजीन ने अपने इश्यू के तहत शेयरों की बिक्री के लिए प्राइसबैंड 430-452 रुपये तय किया है. आम इन्वेस्टर्स के लिए ओपन होने से पहले बीते 3 मई को इसे एंकर इन्वेस्टर्स के लिए खोला गया था, जिनसे 548.77 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. इस इश्यू में कंपनी अपने एंप्लाईज को डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. कर्मचारियों के लिए प्रति शेयर 30 रुपये की छूट तय की गई है. इस आईपीओ की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर की जाएगी. 

Advertisement

कम से कम इतना करना होगा निवेश
साल 1998 में स्थापित की गई इस इंडीजीन लिमिडेट द्वारा तय किया गया लॉट साइज 33 शेयरों का है. यानी किसी भी निवेशक को इस आईपीओ के तहत कम से कम 33 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी और इसके लिए उन्हें 14,916 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. रिटेल इन्वेस्टर्स अधिकतम 429 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और अपर प्राइसबैंड के हिसाब से देखें तो इसके लिए उन्होंने 193,908 रुपये का निवेश करना होगा. 

ग्रे-मार्केट में कहां ट्रेड कर रहा इश्यू?
सोमवार को ओपन होने जा रहा ये IPO ग्रे-मार्केट में भी शानदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Indegene का शेयर Grey-Market में  262 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है और ये इस शेयर के तय प्राइसबैंड से करीब 58 फीसदी ज्यादा है. ऐसा में मार्केट एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि इस शेयर की Stock Market में लिस्टिंग 700 रुपये के पार हो सकती है. कंपनी द्वारा शेयरों के अलॉटमेंट की डेट 9 मई फिक्स की गई है. वहीं शेयर बाजार में लिस्टिंग की संभावित तिथि 13 मई निर्धारित की गई है. 

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement