Advertisement

450 की रोटी, 1050 की दाल; दिल्ली का ये रेस्टोरेंट एशिया के Best-50 में शामिल

भारत के 3 रेस्टोरेंट भी अब एशिया के टॉप-50 रेस्टोरेंट की लिस्ट में शामिल हैं. इनमें दिल्ली का भी एक रेस्तरां है जहां दाल 1,050 रुपये की और रोटी (कुलचा) 450 रुपये की मिलती है.

दिल्ली का Indian Accent रेस्टोरेंट दिल्ली का Indian Accent रेस्टोरेंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • मुंबई का Masque 21वें नंबर पर
  • The Leela का Megu भी लिस्ट में

दिल्ली का एक रेस्टोरेंट अब एशिया के बेस्ट-50 (Asia's Best-50 Restaurants) में शामिल हो चुका है. इसके साथ देश के दो और रेस्टोरेंट भी इस लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं. ये लिस्ट विलियम रीड बिजनेस मीडिया लिमिटेड ने तैयार की है और इसमें सबसे ऊपर जापान के टोक्यो का एक रेस्टोरेंट है.

मुंबई का Masque 21वें नंबर पर

इस लिस्ट में इंडिया की तरफ से 21वें नंबर पर पहली एंट्री है, मुंबई का Masque रेस्टोरेंट. इस रेस्टोरेंट के मेन्यू लिस्ट को आप देखेंगे तो इसमें आपको 450 रुपये की समोसा चाट मिलेगी, तो लैंब दम बिरयानी का रेट 1250 रुपये का है. मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में बने इस रेस्टोरेंट की शुरुआत शेफ प्रतीक साधु और डायरेक्टर अदिति डुगर ने की थी.

Advertisement

450 की रोटी, 1050 की दाल

इसी लिस्ट में 22वें नंबर पर इंडिया से दूसरी एंट्री है नई दिल्ली के Indian Accent की. इसे शेफ Manish Mehrotra ने शुरू किया है. दिल्ली के लोधी गार्डन इलाके बने इस रेस्टोरेंट का लुक भी बेहद खास है. जब आप इस रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड पर देखेंगे तो आपको 450 रुपये में बटर चिकन कुलचा (तंदूरी रोटी का ही एक रूप) से लेकर ओनियन हर्ब मिलेट रोटी, एपलवुड स्मोक्ड बेकन कुलचा तक मिलेगा. वहीं यहां दाल मुरादाबादी की कीमत 1,050 रुपये है. तो स्मोक्ड बैंगन रायता की कीमत 525 रुपये.

The Leela का Megu भी लिस्ट में

इस लिस्ट में दिल्ली का ही एक और रेस्टोरेंट Megu 49वें नंबर पर है.  The Leela होटल के ग्राउंड फ्लोर पर बना ये रेस्टोरेंट अपने Miso Grilled Baby Chicken के लिए बहुत फेमस है. इसकी कीमत 1,800 रुपये है. वहीं यहां मिलने वाले BBQ New Zealand Lamb Chops की कीमत 2,800 रुपये तक है.

Advertisement

इस लिस्ट में टॉप पर है जापान के टोक्यो का Den और बाकी बैंकॉक का Sorn दूसरे और टोक्यो का ही Florilege तीसरे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement