Advertisement

दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, आप नेता राघव चड्ढा ने उठाए सवाल

अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़े अनुसार, जीडीपी (GDP) के आधार पर भारत ने पहली तिमाही में अपनी बढ़त और मजबूत कर ली. हाल में जारी पहली तिमाही के जीडीपी के आधिकारिक आंकड़ों को देखें तो जून 2022 तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 13.5 फीसदी की शानदार दर से आगे बढ़ी है.

आप नेता राघव चड्डा ने पेश किए आंकड़े आप नेता राघव चड्डा ने पेश किए आंकड़े
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

अर्थव्यवस्था (Economy) के मोर्चे पर भारत को हाल ही में एक बड़ी सफलता मिली है. ब्रिटेन (Britain) को पछाड़कर भारत अब दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (5th Biggest Economy) बन गया है. जबकि, ब्रिटेन छठे नंबर पर पहुंच गया है. एक ओर जहां इस उपलब्धि पर देश-दुनिया के लोग भारत की तारीफ कर बधाई दे रहे हैं, तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने इस उपलब्धि पर सवाल खड़े किए हैं. 

Advertisement

ट्वीट कर पेश किए आंकड़े
आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने भारत और ब्रिटेन की इकोनॉमी में तुलना करते हुए ट्वीट (Tweet) कर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ये तुलना करते हुए कहा है, 'हां भारत, ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी (Economy) बन गया है, लेकिन यहां पर आंकड़े समझना बेहद जरूरी है.' आप नेता ने अपने ट्वीट में आगे दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के आंकड़े भी गिनाए. 

जीडीपी के साथ आबादी भी ज्यादा
ट्वीट में आगे राघव चड्ढा ने लिखा कि भारत की जीडीपी (India GDP) 3.5 लाख करोड़ डॉलर है, लेकिन देश 140 करोड़ लोगों का पेट भरता है. वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन की जीडीपी (UK GDP) इससे कम 3.2 लाख करोड़ डॉलर है, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इसमें ब्रिटेन महज 6.8 करोड़ लोगों का पेट भरता है.

Advertisement

प्रति व्यक्ति जीडीपी में तुलना
आप नेता राघव चड्ढा ने अपने ट्वीट में आगे दोनों देशों ब्रिटेन और भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी (Per Capita GDP) के आंकड़े भी पेश किए हैं. उन्होंने लिखा कि भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 2,500 डॉलर से भी कम है. जबकि ब्रिटेन में प्रति व्यक्ति जीडीपी 47 हजार डॉलर है. यानी यह भारत के मुकाबले 20 गुना से भी ज्यादा है. 

पहली तिमाही में बनाई बढ़त 
गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़े अनुसार, जीडीपी (GDP) के आधार पर भारत ने पहली तिमाही में अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है. हाल में जारी पहली तिमाही के जीडीपी के आधिकारिक आंकड़ों (June Quarter GDP Data) को देखें तो जून 2022 तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 13.5 फीसदी की शानदार दर से बढ़ी है. 

वैश्विक चुनौतियों के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था ने शानदार तेजी (India GDP Growth Rate) दिखाई और जून तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ रेट का आंकड़ा दर्शाता है कि यह पिछले एक साल के दौरान जीडीपी बढ़ने की सबसे तेज रफ्तार है. वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन फिलहाल चार दशकों में सबसे तेज गति से बढ़ती मुद्रास्फीति (महंगाई दर) का सामना कर रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement