Advertisement

US से व्यापार वार्ता में आयात शुल्क में कमी पर जोर, राज्य मंत्री बोले- इतना घटाया इंडस्‍ट्रियल टैरिफ

India Tariff Cut: वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया है कि 2023 में औद्योगिक वस्तुओं पर टैरिफ 13.5% था, लेकिन केंद्रीय बजट 2025-26 के बाद साधारण औसत इंडस्ट्रियल टैरिफ को घटाकर 10.66 कर दिया गया है.

भारत ने औसत इंडस्ट्रियल टैरिफ को घटाया भारत ने औसत इंडस्ट्रियल टैरिफ को घटाया
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था और इसके लिए 2 अप्रैल 2025 की तारीख तय की थी, जो बेहद नजदीक है. इस बीच कॉमर्स मिनिस्ट्री की ओर से मंगलवार को लोकसभा में बताया गया कि अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ता में नए व्यापारिक संबंध बनाने पर जोर दिया जा रहा है. राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में जानकारी देते हुए बताया कि FY25-26 के बजट के बाद भारत ने अपने औसत इंडस्ट्रियल टैरिफ को घटाकर 10.66% कर दिया है. 

Advertisement

राज्य मंत्री टैरिफ घटाने की जानकारी
वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि, 'WTO 2023 के मुताबिक, भारत का साधारण औसत शुल्क रेट 17% है, जबकि 2023 में औद्योगिक वस्तुओं पर टैरिफ 13.5% था, लेकिन केंद्रीय बजट 2025-26 के बाद साधारण औसत औद्योगिक शुल्क को घटाकर 10.66 कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों देश बाजार पहुंच बढ़ाने, टैरिफ और गैर-टैरिफ दिक्कतों को सुलझाने के साथ ही द्विपक्षीय व्यापार मुद्दों को हल करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. 

पहले से जताया जा रहा था अनुमान
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने यह जानकारी ऐसे समय में शेयर की है, जबकि कई रिपोर्ट्स में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत हाल के वर्षों में सबसे बड़ी टैरिफ कटौती (Tariff Cut) पर विचार कर रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि US President डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से निपटने के लिए उद्देश्य से भारत 23 अरब डॉलर के आधे से ज्यादा अमेरिकी आयात पर टैरिफ घटाने का विचार कर रहा है और ये कवायद 66 अरब डॉलर के निर्यात को बचाने की कवायद का हिस्सा माना जा रहा है. 

Advertisement

ट्रेड टैरिफ के प्रभाव को कम करना उद्देश्य
रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार का लक्ष्य ट्रेड टैरिफ के प्रभाव को कम करना है, जिससे अमेरिका को भारत के करीब 87% निर्यात को खतरा है, जो अनुमानिक 66 अरब डॉलर का है. इसमें कहा गया है कि अमेरिका के साथ बातचीत में भारत ने कथित तौर पर अपने द्वारा आयातित 55% अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ कम करने की इच्छा जाहिर की है, जिन पर वर्तमान में 5% से 30% तक टैरिफ लागू है. हालांकि, यह प्रस्ताव इस बात पर निर्भर करता है कि भारत को भी अमेरिका से रेसिप्रोकल टैरिफ पर रियायत मिले.

गौरतलब है कि रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जब एक देश किसी दूसरे देश से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ (आयात शुल्क) लगाता है, तो दूसरा देश भी उसी अनुपात में उस देश के उत्पादों पर टैरिफ लगा देता है. इसे सरल भाषा में 'जैसे को तैसा' नीति कहा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement