Advertisement

इंडिया के डॉलर मिलियनर्स, बढ़ती जा रही है जायदाद, लेकिन घटती जा रही है खुशियां

Hurun India Wealth Report 2022: इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में डॉलर मिलियनर्स की तादाद 2021 में 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में इन रईस परिवारों के शौक और पसंद-नापंसद के बारे में भी बताया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • अमीरों में घड़ी कलेक्ट करने की Hobby
  • E-Wallet अब ज्यादा यूज कर रहे रईस लोग

भारत में कम-से-कम एक मिलियन डॉलर (करीब सात करोड़ रुपये) की प्रॉपर्टी रखने वाले परिवारों की तादाद 2021 में सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 4.58 लाख हो गई. हुरुन इंडिया वेल्थ रिपोर्ट 2021 (Hurun India Wealth Report 2021) में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट है. इसके साथ ही इसमें इन अमीर लोगों की लग्जरी लाइफस्टाइल और पसंद-नापसंद की बात भी कही गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक सात करोड़ से अधिक संपत्ति वाले सबसे ज्यादा परिवार मुंबई में है. इसके बाद दिल्ली और कोलकाता का स्थान आता है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में डॉलर-मिलियनर्स की तादाद 2026 तक छह लाख के पार पहुंच सकती है.

Advertisement

घड़ी कलेक्ट करने की Hobby

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के डॉलर-मिलियनर्स में घड़ी कलेक्ट करने की Hobby काफी अधिक है. इस सर्वे में अधिक नेट इनकम वाले 63 फीसदी लोगों ने पास कम-से-कम चार घड़ियां रखने की बात बताई. भारत के रईसों में Mercedes-Benz की लग्जरी कारों का सबसे ज्यादा क्रेज है. इसके बाद Rolls-Royce और Range Rover का स्थान आता है. वहीं, लग्जरी स्पोर्ट्स कार रखने वालों की पहली पसंद Lamborghini रही.

खुशी में आई कमी

इस रिपोर्ट में रईसों को लेकर एक और अहम बात सामने आई है. इस सर्वे के मुताबिक इन मिलियनर्स का हैपीनेस इंडेक्स (Happiness Index) 2021 में गिरावट के साथ 66 फीसदी पर आ गया. 2020 में इस सर्वे के मुताबिक 72 फीसदी मिलियनर्स खुश थे. इससे पता चलता है कि देश में मिलियनर्स की तादाद भले बढ़ गई है लेकिन खुश रईसों की संख्या 6 फीसदी घट गई है. यह सर्वे 350 मिलियनर्स पर आधारित है.

Advertisement

देश में बढ़ती असमानता को लेकर चिंता

डॉलर मिलियनर्स को लेकर हुरुन की यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब देश में असमानता को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में 20,300 डॉलर मिलियनर्स हैं. दिल्ली में इनकी तादाद 17,400 और कोलकाता में 10,500 है. 

ई-वॉलेट का इस्तेमाल बढ़ा

भारतीय डॉलर मिलियनर्स अब ई-वॉलेट (E-Wallet) या यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 36 फीसदी भारतीय अब E-Wallets या UPI यूज करना पसंद करते हैं. 2020 में ऐसा करने वालों की तादाद 18 फीसदी थी. 

स्टॉक मार्केट में निवेश को देते हैं तरजीह

इस सर्वे के मुताबिक भारत के अधिकतर रईस लोग स्टॉक मार्केट में इंवेस्टमेंट (Stock Market) को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसके अलावा उन्हें रियल एस्टेट में इंवेस्टमेंट भी पसंद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement