Advertisement

अक्टूबर में आयात हुआ कम, निर्यात में भी 5.4 फीसदी की गिरावट

देश का निर्यात अक्टूबर में 5.4 प्रतिशत गिरकर 24.82 अरब डॉलर पर आ गया. इस दौरान देश का आयात भी 11.56 प्रतिशत गिरकर 33.6 अरब डॉलर रहा.

देश का आयात भी 11.56 प्रतिशत कम देश का आयात भी 11.56 प्रतिशत कम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST
  • निर्यात 5.4 प्रतिशत गिरकर 24.82 अरब डॉलर पर आ गया
  • आयात भी 11.56 प्रतिशत गिरकर 33.6 अरब डॉलर रहा
  • इसके अलावा देश का व्यापार घाटा 8.78 अरब डॉलर रहा

बीते महीने यानी अक्टूबर में देश का आयात और निर्यात दोनों ही कम हुआ है. इस महीने देश का निर्यात 5.4 प्रतिशत गिरकर 24.82 अरब डॉलर पर आ गया. वहीं, इस दौरान देश का आयात भी 11.56 प्रतिशत गिरकर 33.6 अरब डॉलर रहा.

इसके अलावा देश का व्यापार घाटा 8.78 अरब डॉलर रहा. जबकि पिछले साल इसी माह में यह 11.76 अरब डॉलर था. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इसकी वजह पेट्रोलियम उत्पादों, रत्न एवं आभूषणों, इंजीनियरिंग सामान और चमड़े की निर्यात आय में कमी आना है.

Advertisement

पेट्रोलियम निर्यात में 53.30 प्रतिशत गिरावट 
पेट्रोलियम निर्यात में 53.30 प्रतिशत, काजू में 21.57 प्रतिशत, रत्न और आभूषण में 21.27 प्रतिशत, चमड़ा में 16.69 प्रतिशत, मानव निर्मित धागे/कपड़े में 12.82 प्रतिशत, इलेक्ट्रॉनिक सामान में 9.40 प्रतिशत, कॉफी में 9.25 प्रतिशत, समुद्री उत्पादों में 8.09 प्रतिशत और इंजीनियरिंग सामान के निर्यात में 3.84 प्रतिशत की गिरावट रही. कुछ वस्तुओं में निर्यात की स्थिति सुधरी भी है. इनमें चावल, ऑयल मिल, लौह अयस्क, तिलहन, कालीन, दवा, मसाले, कपास और रसायन शामिल हैं.

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

अप्रैल-अक्टूबर अवधि का हिसाब 
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में देश का निर्यात सालाना आधार पर 19.05 प्रतिशत घटकर 150.07 अरब डॉलर जबकि आयात 36.28 प्रतिशत गिरकर 182.29 अरब डॉलर रहा. भारतीय निर्यातकों के संघ फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) के मुताबिक अक्टूबर में निर्यात में मामूली गिरावट की वजह कंटेनरों की कम उपलब्धता और समुद्री मालभाड़े का बढ़ना है. इसके चलते निर्यात क्षेत्र चिंतित है. इसके अलावा देश के कुछ राज्यों में किसानों के विरोध प्रदर्शन ने भी निर्यात को प्रभावित किया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement