Advertisement

कोरोना काल में अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर! अप्रैल में 3 गुना बढ़ा देश का निर्यात

कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए देश के कई राज्यों में अप्रैल से ही लॉकडाउन जैसी स्थिति है. ऐसे में देश के निर्यात का अप्रैल में 3 गुना बढ़ना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है. जानें पूरी डिटेल

अप्रैल में तीन गुना बढ़ा देश का निर्यात (सांकेतिक फोटो) अप्रैल में तीन गुना बढ़ा देश का निर्यात (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST
  • अप्रैल में आयात में भी दोगुने से अधिक वृद्धि
  • व्यापार घाटा भी अप्रैल में 15 अरब डॉलर के पार
  • पिछले साल अप्रैल में था देशव्यापी लॉकडाउन

कोरोना की सेकेंड वेब ने देश की अर्थव्यवस्था को बड़े स्तर पर प्रभावित किया है. ऐसे में अप्रैल महीने में निर्यात का 3 गुना बढ़ना एक राहत की खबर है. सरकार ने शुक्रवार को इसके आंकड़े जारी किए हैं.

30 अरब डॉलर से अधिक का निर्यात
पीटीआई की खबर के मुताबिक अप्रैल में देश का निर्यात पिछले साल के मुकाबले 3 गुना बढ़कर 30.63 अरब डॉलर (करीब 2,244 अरब रुपये) पर पहुंच गया. पिछले साल अप्रैल में यह मात्र 10.36 अरब डॉलर यानी करीब 759 अरब रुपये ही रह गया था.

Advertisement

आयात में भी दोगुने से अधिक वृद्धि
हालांकि देश का आयात भी इस अवधि में बढ़ा है. अप्रैल में भारत ने कुल 45.72 अरब डॉलर यानी करीब 3,349 अरब रुपये का आयात किया. यह पिछले साल इसी महीने में मात्र 17.12 अरब डॉलर (करीब 1,254 अरब रुपये) था. इस तरह देखा जाए तो मौजूदा अवधि में भारत का व्यापार घाटा बढ़ा है.

व्यापार घाटा हुआ 15 अरब डॉलर के पार
देश के कुल आयात और निर्यात का अंतर व्यापार घाटा कहलाता है. अप्रैल 2021 में यह बढ़कर 15.10 अरब डॉलर यानी लगभग 1,106 अरब रुपये हो गया है. बीते साल अप्रैल में यह मात्र 6.76 अरब डॉलर (करीब 495 अरब रूपये) ही रहा था.

बीते साल अप्रैल में था देशव्यापी लॉकडाउन
अप्रैल 2021 के निर्यात आंकड़ों में 3 गुना वृद्धि दिखने की एक बड़ी वजह बीते साल अप्रैल में देशव्यापी लॉकडाउन होना था. लॉकडाउन की वजह से अप्रैल 2020 में देश का निर्यात 60.28% तक गिर गया था. पिछले साल सरकार ने 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी जो लगभग तीन महीने तक लागू रहा था. तब उद्योग-धंधे पूरी तरह से बंद थे जबकि इस बार की लहर के दौरान राज्यों ने अपने-अपने स्तर पर लॉकडाउन किया है और उद्योगों को चलने की इजाजत दी गई है.

Advertisement

देश में कोरोना का कहर जारी है. अभी भी रोजाना तीन लाख से अधिक नए मामले रोज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक अभी देश में कोरोना के 37,04,893 सक्रिय मामले हैं. जबकि अब तक कुल 2,62,317 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement