
भारत में अमीरों (Richest Indian's) की तादाद लगातार बढ़ रही है और अब देश में अरबतियों (Billionaires In India) की संख्या 191 हो गई है. यही नहीं इन सबसे रईसों की कुल संपत्ति की बात करें, तो ये 100 लाख करोड़ रुपये की करीब पहुंच चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते साल 2024 में देश में 26 नए अरबपति लिस्ट में शामिल हुए हैं. नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट (Knight Frank Wealth Report) के मुताबिक, बीते छह साल में भारत में रईसों की तादाद में जोरदार उछाल देखने को मिला है.
छह साल में कर दिखाया ये कमाल
Knight Frank की Global Wealth Report 2025 बुधवार को जारी की गई और इसमें अमीरों के आंकड़े जारी किए गए हैं. इसमें बताया गया है कि छह साल पहले भारत में अरबपतियों की संख्या महज 7 थी, लेकिन इसमें साल-दर-साल इजाफा हुआ और अब भारत 191 अरबपतियों का घर है. रिपोर्ट की मानें तो कंबाइड वेल्थ के मामले में भारतीयों की संयुक्त संपत्ति अब वैश्विक स्तर पर तीसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे पर इस मामले में चीन का कब्जा है.
रईस होते जा रहे और भी अमीर
भारत के अरबपतियों की तादाद तो बढ़ी ही है, बल्कि 1 करोड़ डॉलर से अधिक की संपत्तियों वाले रईसों की तिजोरियां लगातार भर रही हैं. इसक अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस आंकड़े के पार नेटवर्थ वाले भारतीयों की संख्या अब 85,698 हो गई है और रिपोर्ट में अनुमान जाहिर किया गया है कि आने वाले तीन सालों में ये करीब 94,000 तक पहुंच सकती है.
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि अमीरों की संख्या में लगातार वृद्धि देश की मजबूत लॉन्गटर्म इकोनॉमिक ग्रोश, बढ़ते इन्वेस्टमेंट के अवसरों और विकसित हो रहे बड़े बाजार को प्रदर्शित करने वाली है, जो भारत को ग्लोबल वेल्थ क्रिएशन के मामले में एक बड़े प्लेयर के रूप में स्थापित करती है.
अमेरिका में दुनिया के 40% सुपर रिच
नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, अमीरों की संख्या के मामले में सबसे आगे अमेरिका है और यहां पर दुनिया के 40 फीसदी सुपर रिच (HMWI) का घर है, जिनकी नेटवर्थ 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा है. यूएस में ऐसे 9 लाख अमीर हैं. इस मामले में अमेरिका के बाद दूसरे पायदान पर चीन का नाम आता है और यहां पर 4.7 लाख सुपर रिच रहते हैं, वहीं भारत में इनकी तादाद 85,698 है और जापान की अगर बात करें, तो वहां लगभग 65,000 HMWI हैं.