
दुनिया में ट्रेड वॉर (Trade War) शुरू हो गया है और डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का असर तमाम देशों में दिख रहा है. मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कनाडा पर एक और टैरिफ बम फोड़ते हुए स्टील और एल्युमिनियम आयात पर प्रस्तावित टैरिफ को दोगुना कर 50% कर दिया. इस बीच व्हाइट हाउस की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनियाभर के देशों द्वारा अमेरिकी आयात पर लगाए जाने वाले टैरिफ की जानकारी दी गई. इसमें भारत का भी जिक्र था. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा बड़े दुख की बात है कि कई देश अमेरिका पर भारी टैरिफ लगा रहे हैं, जहां कनाडा अमेरिकियों के साथ धोखा कर रहा है, तो भारत अमेरिकी शराब पर 150% का टैरिफ लगा रहा है.
कनाडा पर टैरिफ किया गया है दोगुना
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, White House की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि America और अमेरिकियों के साथ कनाडा द्वारा धोखा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) पारस्परिकता में विश्वास करते हैं और निष्पक्ष व संतुलित व्यापार व्यवहार चाहते हैं. कनाडा पर स्टील और एल्युमिनियम पर आयात पर 50% टैरिफ के ऐलान के बीच लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप फिर से इस तथ्य का जवाब दे रहे हैं कि कनाडा दशकों से अमेरिका और अमेरिकियों को लूट रहा है और टैरिफ की दरों को देखें, तो ये बहुत ही ज्यादा हैं.
भारत-जापान पर भी साधा निशाना
लेविट ने इस संबंध में आगे बोलते हुए मंगलवार को कहा कि आज अमेरिका के पास एक ऐसा राष्ट्रपति है, जो अमेरिकी बिजनेस और लेबर के हितों के लिए वास्तव चिंतित है. उन्होंने बताया कि अगर आप कनाडा को देखें , तो उसने अमेरिकी पनीर और बटर पर लगभग 300% टैरिफ लगाया है. व्हाइट हाउस प्रेस सचिव ने भारत और जापान द्वारा विभिन्न अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगाए गए टैरिफ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत द्वारा अमेरिकी शराब और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स पर भारी टैरिफ वसूला जा रहा है.
लेविट ने कहा कि, 'आप भारत को देखें, तो अमेरिकी शराब पर 150% टैरिफ है, ऐसे में क्या आपको लगता है कि इससे केंटकी बोरबॉन को भारत में निर्यात में मदद मिल रही है? मुझे ऐसा नहीं लगता.' वे यहीं नहीं रुकीं और आगे कहा कि इसके अलावा भारत से कृषि उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाता है. जापान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वहां पर चावल पर 700% का टैरिफ है.
ट्रंप बोले- 'हमें लूटा गया...'
रिपोर्ट में फॉक्स न्यूज के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप के मुताबिक, अमेरिका अन्य देशों के लिए भी ऐसा कदम उठाएगा. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि America को दुनिया के हर देश, दुनिया की हर कंपनी से लूटा गया है और हम जो करने जा रहे हैं वह इसकी वापसी ही है.
बता दें कि बीते दिनों भारत में रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया था और इसके लिए 2 अप्रैल की तारीख तय की गई थी. इससे पहले भी Donald Trump व्हाइट हाउस में अपने भाषण में कह चुके हैं कि मेक्सिको, चीन, कनाडा के साथ ही भारत हमसे बहुत अधिक टैरिफ वसूलता है, आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते.