Advertisement

Good News: इस साल खूब बढ़ेगी सैलरी, 5 साल में सबसे बेहतरीन इंक्रीमेंट की तैयारी!

Salary Hike 2022: एक सर्वे में सामने आया है कि नौकरीपेशा लोगों के लिए 2022 काफी अच्छा साबित हो सकता है. इस साल भारत में सैलरी इंक्रीमेंट 9.9 फीसदी के स्तर तक जा सकता है. ये 5 साल का उच्चतम स्तर है. यानी पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा 2022 में सैलरी बढ़ने का अनुमान है. 

नौकरी-पेशा लोगों के लिए खुशखबरी नौकरी-पेशा लोगों के लिए खुशखबरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST
  • कोरोना मामलों में गिरावट से कारोबार में सुधार
  • इससे पहले साल 2016 में बढ़ी थी अच्छी सैलरी

Aon India Annual Salary Increase Survey: पिछले दो वर्षों में कोरोना संकट की वजह से नौकरी-पेशा लोगों के सामने कई तरह की आर्थिक चुनौतियां आईं. महंगाई हर रोज बढ़ती जा रही है, जबकि उस हिसाब आय (Income) नहीं बढ़ रही है. लेकिन अब राहत की खबर आ रही है. कोरोना संकट के मामले घटने से आर्थिक गतिविधियां तेजी से पटरी पर लौटी हैं. 
   
एक सर्वे में सामने आया है कि नौकरीपेशा लोगों के लिए 2022 काफी अच्छा साबित हो सकता है. इस साल भारत में सैलरी इंक्रीमेंट 9.9 फीसदी के स्तर तक जा सकता है. ये 5 साल का उच्चतम स्तर है. यानी पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा 2022 में सैलरी बढ़ने का अनुमान है. 

Advertisement

9.9 फीसदी तक बढ़ेगी सैलरी 

भारत में अग्रणी वैश्विक पेशेवर सेवा कंपनी एऑन (AON) के 26वें वेतन वृद्धि सर्वेक्षण के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े संगठनों का मानना है कि 2022 में वेतनवृद्धि 9.9 फीसदी रहेगी. 2021 में यह 9.3 फीसदी थी. 

इससे पहले AON INDIA की ओर से साल 2016 में 10.2 फीसदी, 2017 में 9.3%, 2018 में 9.5%, 2019 में 9.3%, 2020 में 6.1% और 2017 में 9.3% बढ़ोतरी का अनुमानित डेटा पेश किया गया है. यानी 2016 के बाद मौजूदा साल में सबसे ज्यादा सैलरी बढ़ने वाली है.

कंपनियों की वित्तीय स्थिति मजबूत

दरअसल, कंपनियों की वित्तीय स्थिति में मजबूत सुधार और सकारात्मक कारोबारी धारणा के कारण मौजूदा साल में बेहतर सैलरी इंक्रीमेंट का अनुमान लगाया जा रहा है. सरकार का भी कहना है कि डिमांड में लगातार सुधार से आर्थिक स्थितियां और बेहतर होने वाली है.

Advertisement

सर्वेक्षण के अनुसार सकारात्मक कारोबारी माहौल के बीच कंपनियां मैनपावर बढ़ाने के साथ-साथ कर्मचारियों को बेहतर इंक्रीमेंट देने पर विचार कर रही हैं. इसके अलावा कंपनियां नए युग की क्षमताओं में निवेश करने की योजना बना रही हैं.

सर्वेक्षण में 40 से अधिक उद्योगों की 1,500 कंपनियों के आंकड़ों का विश्लेषण के आधार पर कहा गया है. सैलरी में सबसे ज्यादा इंक्रीमेंट ई-कॉमर्स और वेंचर कैपिटल, hitech/IT और ITeS और लाइफ साइंसेज से जुड़े कारोबार में होने की उम्मीद है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement