Advertisement

विदेश से भारतीयों ने देश भेजा इतना पैसा... चीन-अमेरिका भी रह गए दंग, टॉप-5 में PAK भी

Remittance To India 2023 : विदेशों में रह रहे भारतीयों ने पैसे भेजने के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है. वित्त वर्ष 2023 में भारत में जितना विदेशी पैसा आया है, वो अमेरिका के मुकाबले दो गुना है. जबकि इस मामले में चीन तीसरे पायदान पर है.

विदेशों से भारतीयों द्वारा भेजी जाने वाली रकम में जबरदस्त उछाल विदेशों से भारतीयों द्वारा भेजी जाने वाली रकम में जबरदस्त उछाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

विदेश में रहने वाले भारतीयों ने देश में जमकर पैसा भेजा है. वर्ल्ड बैंक (World Bank) की रिपोर्ट में जो आंकड़े पेश किए गए हैं, उसके मुताबिक बीते वित्त वर्ष 2023-24 में विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने 120 अरब डॉलर की रकम भेजी है. इस रिपोर्ट में खास बात ये है कि भारत में आए पैसों का ये आंकड़ा अमेरिका (America) से करीब दोगुना है. चीन (China) इस मामले में तीसरे पायदान पर है. 

Advertisement

विदेशों से आई रकम में 7.5% का उछाल
विदेशों से भारत में भेजी गई रकम में बीते वित्त वर्ष 7.5 फीसदी की जोरदार बढ़त दर्ज की गई है.अमेरिका में महंगाई (US Inflation) में आई गिरावट और मजबूत लेवल मार्केट के चलते ये फायदा देखने को मिला है. World Bank की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-2022 के दौरान मजबूत ग्रोथ के बाद 2023 में आधिकारिक तौर पर विदेशों में रहने वाले भारतीयों द्वारा देश भेजे गए पैसे या धन प्रेषण (Remittance To India) निम्न और मध्यम आय वाले देशों (LMICs) में कम रहा और यह 656 अरब डॉलर तक आ गया. 

अमेरिकियों से करीब दोगुना पैसा भारतीयों ने भेजा 
पीटीआई के मुताबिक, वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों पर गौर करें तो वित्त वर्ष 2023 में विदेशों में रहने वाले भारतीयों द्वारा भारत में भेजी गई रकम तमाम देशों में बसे अमेरिकियों द्वारा US भेजी गई राशि से करीब दोगुना है. मेक्सिको को इसी अवधि में मिले 66 अरब डॉलर की रकम मिली है. विदेशों में रहने वाले अपने मूल निवासियों द्वारा भेजी जाने वाली राशि के मामले में टॉप-5 में भारत और अमेरिका के अलावा चीन (China), फिलीपींस और पाकिस्तान भी शामिल हैं. 

Advertisement

China से पाकिस्तान में इतनी आई विदेशी रकम
विश्व बैंक की जारी लेटेस्ट रिपोर्ट में अन्य देशों में आई विदेशी रकम के बारे में डिटेल जानकारी शेयर की गई है. इसके मुताबिक, विदेशों से भेजी गई राशि या रेमिटेंस हासिल करने वालों में चीन 50 अरब डॉलर के साथ तीसरे पायदान पर है. इसके अलावा टॉप-5 में चौथे नंबर पर फिलीपींस 39 अरब डॉलर के साथ काबिज हैं, तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है. दुनिया के तमाम देशों में रहने वाले पाकिस्तानियों ने अपने देश में FY23 में 27 अरब डॉलर की राशि भेजी है. 

US के बाद UAE से आया ज्यादा पैसा
कुल मिलाकर विदेशों में रह रहे भारतीयों ने पैसे भेजने के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है. विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका भारत के कुशल प्रवासियों के लिए सबसे बड़ा गंतव्य है और दूसरे पायदान पर यूएई का नाम शामिल है. इसमें बताया गया है कि USA के बाद भारत में आने वाले रेमिटेंस में सबसे बड़ा 18 फीसदी का हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से आया है. India-UAE के बीच सीमा-पार लेन-देन के लिए स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने और भुगतान व कम्युनिकेशन सिस्टम बेहतर बनने से ये असर देखने को मिला है. 

Advertisement

विश्व बैंक ने ये भी कहा है कि भारत में धन प्रेषण या रेमिटेंस साल 2024 में 3.7 फीसदी तक उछलकर 124 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. इसके अलावा अनुमान ये भी है कि साल 2025 में इस आंकड़े में चार फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है और विदेशों से आने वाली रकम बढ़कर 129 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement