Advertisement

Import from Russia: रूस से इतना बढ़ा कोल इम्पोर्ट, भारत ने 20 दिन में खर्च किए ढाई हजार करोड़ रुपये

India Russian Coal: भारत का रूस से कोयले का आयात भी बढ़ गया है. छूट की वजह से भारतीय खरीदार अधिक ट्रांसपोर्टेशन लागत के बावजूद रूस से कोयले की खरीदारी कर रहे हैं. यूक्रेन पर हमले के बाद यूरोपीय संघ और अमेरिका ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं.

रूस से बढ़ा कोयले का आयात रूस से बढ़ा कोयले का आयात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • कम दाम पर भारत को मिल रहा कोयला
  • भारत को मिल रहा प्रतिबंध का फायदा

क्रूड ऑयल (Crude Oil) के बाद भारत ने रूस (Russia) से भारी मात्रा में कोयला (Coal) भी खरीदना शुरू कर दिया है. यूक्रेन (Ukraine) पर हमले के बाद रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंध के बावजूद भारत में रूसी कोयले की खरीद बढ़ी है. रूस के व्यापारी कोयले पर 30 फीसदी तक की छूट दे रहे हैं. रूस ने अप्रैल में यूरोपीय संघ (European Union) को कोयले पर व्यापक प्रतिबंधों के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा था कि उनके फैसले उल्टे पड़ेंगे, क्योंकि रूस का ईंधन किसी और बाजार की तरफ भेज दिया जाएगा.

Advertisement

भारत ने कहा है कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग खत्म होनी चाहिए, लेकिन वो रूस से सामानों की खरीद नहीं रोक सकता है. ऐसा करने से तमाम वस्तुओं की कीमतों में उछाल आएगा और ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

फायदा उठा रहे हैं भारतीय खरीदार

अमेरिकी अधिकारियों ने भारत से कहा है कि रूस से ऊर्जा आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन इसमें तेजी नहीं आनी चाहिए. रूस के साथ यूरोपीय संघ के व्यापार बंद होने का फायदा भारतीय खरीदार उठा रहे हैं. अधिक ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट के बावजूद वे भारी मात्रा में रूस से कोयले का आयात कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने बीते बुधवार तक 20 दिनों में  331.17 मिलियन डॉलर का कोयला या उससे जुड़े उत्पादों की खरीद की है. यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में छह गुना अधिक है.

Advertisement

क्रूड ऑयल की खरीद भी बढ़ी

इसी तरह भारतीय रिफाइनरियों ने रूस से क्रूड ऑयल भी भारी मात्रा में खरीदा है. आंकड़ों से पता चलता है कि बीते बुधवार तक 20 दिनों में भारत ने रूस से 2.22 मिलियन डॉलर का का तेल खरीदा है.यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले  31 गुना बढ़ा है. हालांकि, रूस से बढ़ते ईंधन के आयात पर अभी तक भारती व्यापार मंत्रालय की तरफ किसी भी तरह का बयान नहीं जारी किया गया है.

कोयला और क्रूड ऑयल का इंपोर्ट बढ़ा

रायटर्स के अनुसार, रूस के व्यापारी पेमेंट मोड को लेकर काफी उदार हैं. वे भारतीय रुपये और संयुक्त अरब अमीरात के दिरहम में पेमेंट स्वीकार कर रहे हैं. कोयले पर छूट आकर्षक है और इसकी खरीद अभी जारी रहेगी. भारत ने तीन सप्ताह तक औसतन 16.55 मिलियन डॉलर (128.62 रुपये) का रूसी कोयला प्रतिदिन खरीदा है. ये रूस के 24 फरवरी के आक्रमण के बाद तीन महीनों में खरीदे गए 7.71 मिलियन डॉलर से दोगुना है. पिछले 20 दिनों की अवधि में तेल की खरीद औसतन 110.86 मिलियन डॉलर (863.70 रुपये) प्रति दिन थी. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement