Advertisement

India Today Conclave 2024: 'इलेक्टोरल बॉन्ड परफेक्ट नहीं, लेकिन पहले के सिस्टम से बेहतर', बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Nirmala Sitharaman: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में निर्मला सीतारमण ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्‍ड परफेक्‍ट नहीं है. लेकिन पहले के सिस्‍टम से बेहतर है. इससे पहले जो सिस्‍टम था वह इससे अच्‍छा नहीं था. हालांकि ये पहले की व्‍यवस्‍था से बेहतर है. कम से कम पार्टी को अकाउंट से पैसा आ रहा है, जिसका डाटा मौजूद है.

निर्मला सीतारमण निर्मला सीतारमण
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

इलेक्टोरल बॉन्‍ड को लेकर देश में जबर्दस्त चर्चा चल रही है, क्योंकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्‍त फैसला देते हुए सभी लिस्‍ट सार्वजनिक करने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने चुनावी चंदा देने वाले डोनर्स और पाने वाली पार्टियों की लिस्‍ट सार्वजनिक कर दी है. तमाम चर्चाओं के बीच अब सरकार का इसपर बड़ा बयान आया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे पहले से बेहतर सिस्‍टम बताया है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्‍ड (Electoral Bond) भले परफेक्‍ट नहीं हो लेकिन पहले के सिस्‍टम से बेहतर तो है. इससे पहले जो सिस्‍टम था वह इससे अच्‍छा नहीं था. हालांकि ये पहले की व्‍यवस्‍था से बेहतर है. कम से कम पार्टी के अकाउंट से पैसा आ रहा है, जिसका डाटा मौजूद है.

Advertisement

बहुत बेहतर नहीं इलेक्टोरल बॉन्‍ड सिस्‍टम 

वित्त मंत्री ने कहा कि अब हर पार्टी के पास पहुंचने वाला पैसा व्‍हाइट तौर पर है. इससे बेहतर सिस्‍टम आने तक हम पहले से अपडेट सिस्टम में काम कर रहे हैं. एक तरह से उन्‍होंने माना कि इलेक्टोरल बॉन्‍ड का सिस्‍टम बेहतर नहीं है. इसके अलावा निर्मला ने कहा कि अभी हमारा प्रयास ये होना चाहिए कि बेहतर सुधार हो. ट्रांसपेरेंसी हो, और पिछले के सिस्‍टम से बेहतर हो.  

जबतक परफेक्‍ट सिस्‍टम नहीं, तबतक ये बेहतर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जैसा कहा वैसा ही केंद्र सरकार काम कर रही है. उन्‍होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्‍ड का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. एसबीआई ने आंकड़ा पेश किया है. यह सिस्‍टम बेहतर नहीं है, लेकिन जब‍तक परफेक्‍ट सिस्‍टम नहीं आ जाता, तबतक के लिए यह पहले के सिस्‍टम से बेहतर है. सीतारमण ने कहा कि मैं कोर्ट के फैसले के खिलाफ नहीं कुछ कह रही हूं. बस यह बताने का प्रयास है कि कैश में पार्टी को चंदा देने से बेहतर है कि कम से कम अकाउंट के जरिए पैसे आए, जिससे कम से कम इसकी जानकारी रहे.

Advertisement

देश की इकोनॉमी बेहतर 

अर्थव्‍यवस्‍था पर बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की इकोनॉमी अच्‍छी गति से ग्रोथ कर रही है. जहां ग्‍लोबल इकोनॉमी पर दबाव है. वहीं भारत की ग्रोथ अच्‍छी  दिख रही है. विदेशी निवेशक ज्‍यादा संख्‍या में भारत में निवेश करने के इच्‍छुक हैं. 

कॉन्क्लेव के पहले दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के साथ चर्चा से इसकी शुरुआत की गई. वित्त मंत्री ने भारत को 2030 तक 7 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों और प्रयासों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी. इसी बीच निर्मला सीतारमण ने इलेक्‍ट्रोरल बॉन्‍ड को लेकर भी चर्चा की. 

बता दें, राजधानी नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में दो दिवसीय इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2024) आयोजित किया जा रहा है. इस कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, इंफोसिस को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति, सुधा मूर्ति समेत कई हस्तियां शामिल हो रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement