Advertisement

World Cup की दीवानगी, दिल्ली से अहमदाबाद का फ्लाइट टिकट 80000 रुपये का... इतने में तो घूम आएंगे पेरिस

World Cup Final 2023: अहमदाबाद में कल होने वाले वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी. एक ओर जहां Ahmedabad में मैच की दीवानगी के चलते होटल फुल हो चुके हैं, तो वहीं दिल्ली से अहमदाबाद का हवाई टिकट 10 गुना तक महंगा हो चुका है.

दिल्ली से अहमदाबाद के बीच का फ्लाइट टिकट 10 गुना तक महंगा हुआ दिल्ली से अहमदाबाद के बीच का फ्लाइट टिकट 10 गुना तक महंगा हुआ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

वर्ल्‍ड कप (World Cup Final 2023) का खुमार लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में कल 19 नवंबर को वर्ल्‍ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑ‍स्‍ट्रेलिया (India-Austrailia) के बीच खेला जाएगा. फाइनल से पहले जहां अहमदाबाद के होटल फुल हैं, तो वहीं हवाई किराए (Air Fare) में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली से अहमदाबाद के लिए हवाई टिकट (Delhi-Ahmedabad Air Fare) की कीमत इतनी है कि आप दिल्ली से पेरिस (Delhi-Paris) की यात्रा कर लें.

Advertisement

19 नवंबर के लिए तमाम एयरलाइंस के फ्लाइट टिकट के दाम कई गुना बढ़ गए हैं. IndiGo का दिल्ली से अहमदाबाद तक का रिटर्न एयर टिकट 79,761 रुपये है. ये आम दिनों में फ्लाइट टिकट की तुलना में इस समय 10 गुना तक बढ़ चुका है.हवाई किराए में चौंकाने वाली बढ़ोतरी ने क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ा दी है, लेकिन फाइनल की दीवानगी भी उनके सिर चढ़कर बोल रही है. 

किराए में रिकॉर्ड बढ़ोतरी 
दिल्‍ली ही नहीं भारत के अन्‍य शहरों से भी अहमदाबाद के लिए किराए में अविश्‍वसनीय बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता से अहमदाबाद रूट पर दोनों तरफ का किराया 35 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये के बीच रही, जो नियमित दरों से काफी ज्‍यादा है.

दिल्‍ली और अहमदाबाद के बीच फ्लाइट टिकट   
दिल्‍ली से अहमदाबाद के लिए विस्‍तारा एयलाइन से सुबह 7.30 बजे जाने वाले यात्रियों के लिए किराया और वापसी में शाम 6.35 बजे वापस दिल्‍ली से अहमदाबाद का किराया यानी Delhi- Ahmedabad Return Ticket 61,122 रुपये प्रति व्‍यक्ति है. वहीं सुबह 6.45 बजे स्‍पाइसजेट से दिल्‍ली से अहमदाबाद जाने और वापसी में इंडिगो से आने  का किराया 57,230 रुपये है. 

Advertisement

मुंबई और अहमदाबाद के बीच हवाई किराया 
बिजनेस टूडे के मुताबिक, 19 नवंबर को आकासा और इंडिगो एयरलाइंस से आने और जाने का किराया मुंबई से अहमदाबाद के बीच 34 हजार 294 रुपये है.वहीं इंडिगो एयरलाइन इस रूट पर आने और जाने का टिकट 41,588 रुपये में पेश कर रहा है. इसके अलावा दो अलग-अलग टाइम पर इस रूट पर दोनों तरफ का किराया 43,662 रुपये और 55,662 रुपये देखा गया है. 

इस रूट का किराया 80 हजार रुपये 
इंडिगो बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए दोनों तरफ का हवाई टिकट 57,431 रुपये और 59,431 रुपये में पेश कर रहा है. वहीं कोलकाता और अहमदाबाद के बीच हवाई किराया 40 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये के बीच है. ये किराया दोनों तरफ का है. 

दिल्ली से पेरिस जाने का इतना किराया 
बिजनेस टूडे के मुताबिक, वर्ल्‍ड कप फाइनल मुकाबले के कारण अहमदाबाद जाने और वापस आने का हवाई किराया जहां 35 हजार रुपये से 80 हजार रुपये तक पहुंच गया है, तो वहीं दिल्‍ली से पेरिस के बीच हवाई किराया 65,055 रुपये है. 

भारत को मिली थी रोमांचक जीत 
गौरतलब है कि भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को सेमीफाइनल का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में 70 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल का मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 16 नवंबर को खेला गया था, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया को जीत मिली थी. अब फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खेला जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement