Advertisement

BJP के हुए बॉक्सर विजेंदर सिंह, 5 साल पहले इतनी थी संपत्ति... जानिए कमाई

Vijender Singh Net Worth: अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और स्वागत किया. करोड़ों की संपत्ति के मालिक ने साल 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

साल 2019 में विजेंदर सिंह ने लड़ा था कांग्रेस के टिकट पर चुनाव साल 2019 में विजेंदर सिंह ने लड़ा था कांग्रेस के टिकट पर चुनाव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का समय नजदीक आता जा रहा है. चुनावी सरगर्मियां भी तेजी होती जा रही हैं, इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक के बाद एक बड़े नामों का ऐलान करती जा रही है. इनमें से कई ऐसे हैं जो कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए हैं और इसे Congress के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Advertisement

बीते दिनों सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) के बाद अब बॉस्किंग की रिंग में कमाल दिखाने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. इससे पहले उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के खेमे से लड़ा था. आइए जानते हैं विजेंद्र सिंह के पास कितनी संपत्ति है. 

कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव
अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह बुधवार को कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं. हालांकि, राजनीति में उनका ये दूसरा कदम है. इससे पहले साल 2019 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ा था, हालांकि, भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने उन्हें हरा दिया था. मुक्केबाजी में पद्मश्री और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित विजेंजर सिंह ने भाजपा में शामिल होने के बाद इसे अपनी घर वापसी बताया है. पांच साल पहले चुनाव आयोग में सब्मिट कराए गए चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का खुलासा किया था. इसके मुताबिक, विजेंदर सिंह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. 

Advertisement

12 करोड़ के मालिक, 3 करोड़ की देनदारी
MyNeta.Info पर शेयर किए गए साल 2019 के चुनावी एफिडेबिट में दी गई जानकारी के मुताबिक, उनकी संपत्ति (Vijender Singh Net Worth) करीब 12 करोड़ रुपये थी और उस समय बॉक्सिंग रिंग से भाजपा के साथ आए विजेंदर सिंह के ऊपर करीब 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पांच साल पहले विजेंदर सिंह के पास 1.50 लाख रुपये कैश और तमाम बैंकों में डिपॉजिट करीब 38 लाख रुपये के आस-पास था. 

शेयर बाजार से दूरी, लेकिन लाखों का इंश्योरेंस
करोड़ों की संपत्ति रखने वाले विजेंजर सिंह ने शेयर बाजार से दूरी बनाई हुई है. हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, उन्होंने किसी भी शेयर, डिबेंचर या फिर बॉन्ड में कोई निवेश नहीं किया है. इसके अलावा उन्होंने NSS, Postal Saving जैसी किसी भी स्कीम में पैसा निवेश नहीं किया है. हालांकि, बॉक्स ने 20 लाख रुपये की एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी जरूर ले रखी है. 

विजेंदर सिंह और उनकी पत्नी के पास तकरीबन 12 लाख रुपये की ज्वैलरी है. इसमें Vijender Singh के पास 5,00,000 कीमत के सोने-चांदी के आभूषण हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास लगभग 7 लाख रुपये की ज्वैलरी है. कार की अगर बात करें तो उनके नाम पर करीब 7 लाख रुपये की.

Advertisement

करोड़ों की है अचल संपत्ति 
Vijender Singh Net Worth में उनकी अचल संपत्तियों का भी बड़ा रोल है. चुनाव आयोग में दी गई जानकारी के मुताबिक, विजेंदर सिंह और उनकी पत्नी के नाम पर 15 करोड़ रुपये की नॉन एग्रीकल्चर लैंड दर्ज है. इसके अलावा 2.45 करोड़ रुपये की 2 कॉमर्शियल बिल्डिंग भी उनके पास हैं. घर के बारे में बात करें तो भिवानी हरियाणा में लगभग 75 लाक रुपये की कीमत की रेजिडेंशियल बिल्डिंग है. 

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो विजेंदर सिंह की नेटवर्थ में इन बीते पांच सालों में जोरदार इजाफा दर्ज किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल उनकी संपत्ति 29 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement