Advertisement

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, 2 साल के बाद अब फिर से रेलवे देगा कंबल-चादर

Blanket and Bedroll: भारतीय रेलवे ने मार्च-2020 से यात्रियों को यात्रा के दौरान चादर, तकिया, कंबल देना बंद कर दिया था. कोरोना महामारी की वजह से यात्रियों को ये सुविधा नहीं मिल रही थी. 

रेल यात्रियों को बड़ी राहत रेल यात्रियों को बड़ी राहत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • अब यात्रियों को साथ में कंबल लेकर चलने की जरूरत नहीं
  • करीब 2 साल के बाद रेलवे ने शुरू की ये सुविधा

भारतीय रेलवे ने एक बार फिर ये बड़ी सुविधा बहाल करने का ऐलान किया है. जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल रेल मंत्रालय (Rail Ministry) ने लंबी दूरी की ट्रेनों में फिर से यात्रियों को कंबल (Blanket) और बेडिंग देने का ऐलान किया है. 

रेल यात्रियों को बड़ी राहत

भारतीय रेलवे ने मार्च-2020 से यात्रियों को चादर, तकिया और कंबल देना बंद कर दिया था. कोरोना महामारी की वजह से यात्रियों को ये सुविधा नहीं मिल रही थी. लेकिन अब रेलवे ने तत्काल प्रभाव से इस सेवा को लागू करने का ऐलान किया है. यानी आज से यात्रियों को सफर के दौरान कंबल और चादर मिलेंगे.

Advertisement

इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी एक आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू की जाए. 

यात्री लगातार Bedroll की कर रहे थे डिमांड

कोरोना के मामले घटते ही लगातार यात्रियों द्वारा इसकी डिमांड की जा रही थी. क्योंकि अभी यात्रियों को अपने साथ घर से कंबल-चादर लेकर चलना पड़ता है, जिससे एक अतिरिक्त लगैज साथ में हो जाता है. 

बता दें, रेलवे की ओर से सभी ट्रेनों के एसी कोचों (AC Coach) में कंबल, तकिया और चादर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. गरीब रथ जैसी ट्रेनों में ये वैकल्पिक सुविधा है. अब कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए रेलवे ने इस सुविधा का बहाल करने का ऐलान किया है.

बता दें, मार्च-2020 में ये सुविधा बंद करने के बाद रेलवे की ओर से कुछ दिनों तक यात्रियों को डिस्पोजेबल बेडरॉल किट (Disposable Bedroll Kit) मुहैया कराए जा रहे थे. इसके लिए यात्रियों को अलग से पेमेंट करना पड़ता था. लेकिन बाद में इसे भी बंद कर दिया गया था. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement