Advertisement

Video: Video: चलती ट्रेन में स्टाफ ही तोड़ रहा था नियम, रेलवे ने लिया एक्शन... गई नौकरी!

Social Media पर चलती ट्रेन से कचरा बाहर फेंकते रेलवे स्टाफ का वीडियो वायरल होने के बार इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडिन रेलवे ने सभी को निकाल दिया है और जुर्माना भी लगाया है. इसकी जानकारी रेलसेवा ने एक्स पोस्ट के जरिए दी है.

चलती ट्रेन से बाहर कचरा फेंकता OBHS स्टाफ कर्मचारी चलती ट्रेन से बाहर कचरा फेंकता OBHS स्टाफ कर्मचारी
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

किफायती और सुऱक्षित यात्रा के लिए लोग ज्यादातर भारतीय रेलवे (Indian Railway) पर भरोसा करते हैं. रेल यात्रा के दौरान रेलवे की ओर से तमाम सुविधाएं यात्रियों को दी जाती हैं, इसके साथ ही यात्रियों को ट्रेन में गंदगी न फैलाने और कूड़ा-करकट बाहर न फेंकने की सलाह दी जाती है. लेकिन अगर रेलवे स्टाफ ही इन नियमों को तोड़ने लगे, तो फिर आम जनता की बात ही क्या. ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें OBHS स्टॉफ बोगी का दरवाजा खोलकर चलती ट्रेन से कूड़ा बाहर फेंकता दिख रहा है. इसके बाद सभी पर आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया.  

Advertisement

चलती ट्रेन से बाहर कचरा फेंकने लगा स्टाफकर्मी
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेज रफ्तार चलती ट्रेन से रेलवे के ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ का कर्मचारी डस्टबिन में पड़े कचरे को बाहर की तरफ फेंक रहा है. रेलवे के नियमों को तोड़ते हुए ये बिना किसी डर या झिझक के लगातार पूरा कचरा फेंता रहा और कचरा खत्म होने पर हंसते हुए दरवाजा बंद करता है. इस बीच पास खड़े एक शख्स ने अपने मोबाइल से पूरा वीडियो बनाया और ट्विटर (अब X) पर शेयर कर दिया. ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ट्रेन में नियम तोड़ते स्टाफ का ये वीडियो THE SKIN DOCTOR नामक अकाउंट से शेयर किया गया. अपनी पोस्ट में यूजर ने लिखा, 'उसे बात का पता था कि उसे रिकॉर्ड किया जा रहा है और लोग उसे इसके लिए सुना भी रहे हैं, लेकिन आखिर ऐसा अहंकार और आत्मविश्वास आता कहां से है, तमाम कोशिशें इस कथित रेलवे कर्मी को रोकने के लिए काफी नहीं था. वीडियो को पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटों में इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे और हजारों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की थीं. 

Advertisement

रेलवे ने निकाला, लगाया तगड़ा जुर्माना
भारतीय रेलवे खुद ट्रेनों में डस्टबिन की व्यवस्था करता है, ताकि यात्री ट्रेंन में या ट्रेन से बाहर कचरा न फेंके, लेकिन ट्रेन में मौजूद स्टाफ द्वारा नियम तोड़ने का मामला वायरल हुआ, तो रेलवे सेवा की ओर से भी इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए बताया गया कि भारतीय रेलवे में कचरा निपटान के लिए एक सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई है और इसका ल्लंघन करने वाले ओबीएचएस कर्मचारियों को हटा दिया गया है. यही नहीं उनपर भारी जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा, कर्मचारियों को ट्रेनों और रेलवे परिसर की उचित सफाई सुनिश्चित करने के लिए परामर्श दिया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement