Advertisement

Share Market: शेयर मार्केट की कमजोर शुरुआत, ICICI Bank और RIL पर नजर

Indian Share Market: भारतीय शेयर मार्केट के लिए यह सप्ताह बेहद अहम रहने वाला है, क्योंकि बाजार कंपनियों की आई तिमाही रिपोर्ट के नतीजों के अनुसार अपनी चाल तय करेगा. इस हफ्ते में कई कंपनियों की अप्रैल-जून की तिमाही रिपोर्ट आने वाली है. मार्केट प्री-ओपनिंग सेशन में सपाट रहा.

गिरावट के साथ खुला शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुला शेयर मार्केट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • पिछले सप्ताह बाजार में रही थी तेजी
  • विदेशी निवेशकों ने शुरू की है खरीदारी
पिछले सप्ताह की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार (Share Market) आज (सोमवार, 25 जुलाई)  गिरावट के साथ ओपन हुआ. सुबह 09:16 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 118.64 अंक (0.21%) टूटकर 55953.59 पर आ गया. वहीं, निफ्टी (Nifty) 29.60 अंक (0.18%) डाउन होकर 16689.90 हो गया. पहले सेशन में लगभग 1239 शेयरों में तेजी आई है, जबकि 774 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 
 
निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और यूपीएल टॉप गेनर थे. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार तक भारतीय शेयर बाजार में लगातार 4 सेशन से बढ़ोतरी दिख रही थी. 
 
प्री सेशन ने रहा सपाट
 
हालांकि, कुछ ही मिनट के बाद धीरे-धीरे मार्केट ने रफ्तार पकड़ी और 56 हजार के आंकड़े को पार कर गया. लेकिन यह बरकरार नहीं रह पाया. मार्केट प्री-ओपनिंग सेशन में सपाट रहा. 09:03 बजे बीएसई सेंसेक्स 66.01 अंक (0.12%) डाउन 56006.22 पर और निफ्टी 47.20 अंक (0.28%) डाउन 16672.30 पर रहा.
 
अहम यह सप्ताह
 
भारतीय शेयर मार्केट के लिए यह सप्ताह बेहद अहम रहने वाला है, क्योंकि बाजार कंपनियों की आई तिमाही रिपोर्ट के नतीजों के अनुसार अपनी चाल तय करेगा. शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और इंफोसिस (Infosys) जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे आए हैं. इस हफ्ते में कई कंपनियों की अप्रैल-जून की तिमाही रिपोर्ट आने वाली है.
 
बैंकिंग सेगमेंट में आईसीआईसीआई बैंक के नतीजे बेहतरीन हैं. क्रेडिट ग्रोथ में वृद्धि और एसेट क्वालिटी में सुधार आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक के लिए अच्छे संकेत हैं.
 
ग्लोबल मार्केट में गिरावट
 
घरेलू शेयर बाजार में आज ग्लोबल मार्केट के संकेत नजर आ रहे हैं. आज प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.37 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. निक्केई 225 में 0.78 फीसदी टूटा है.. ताइवान वेटेड में 0.30 फीसदी की गिरावट है. शंघाई कंपोजिट 0.45 फीसदी टूटा है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.66 फीसदी तेजी देखने को मिली है.
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक 27 जुलाई को होनी है. ब्याज दर में अगर बढ़ोतरी होती है, तो इसका असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी दिखेगा. रिपोर्ट के अनुसार, फेडरल रिजर्व 0.50-0.75 फीसदी तक की वृद्धि कर सकता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement