Advertisement

IndiGo के शेयर जाएंगे 3000 के पार? मेगा डील का दिखा असर, SpiceJet के निवेशकों का बुरा हाल

IndiGo Share Rise : इंडिगो के स्टॉक मंगलवार को बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार करते हुए 2439 रुपये के लेवल पर बंद हुए. यहां बता दें कि एयरलाइन कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 2490 रुपये है, जबकि इसका लो-लेवल 1511.75 रुपये है.

इंडिगो ने एयरबस के साथ की है 500 एयरक्राफ्ट की डील इंडिगो ने एयरबस के साथ की है 500 एयरक्राफ्ट की डील
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

भारत का एविएशन सेक्टर फिलहाल सुर्खियों में है और इसकी वजह है एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo)...एयरबस के साथ 500 नए प्लेन की बिग डील के बाद कंपनी के शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान इंडिगो की पेरेंट कंपनी Interglobe Aviation Ltd के स्टॉक हरे निशान पर कारोबार करते हुए 2439 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए. मार्केट एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे हैं कि इस एयरलाइंस कंपनी का शेयर 3,000 रुपये के स्तर कर जा सकता है. वहीं मार्केट की दूसरी बड़ी प्लेयर SpiceJet के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों के बुरे दिन खत्म होते नजर नहीं आ रहे हैं.   

Advertisement

एयरबस से डील का शेयरों पर असर
इंडिगो के स्टॉक मंगलवार को 0.28 फीसदी की तेजी लेते हुए 2439 रुपये के लेवल पर बंद हुए. यहां बता दें कि IndiGo के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 2490 रुपये है, जबकि इसका 52 हफ्ते का लो-लेवल 1511.75 रुपये है. दिन के कारोबार के दौरान ये शेयर 2490 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ था, लेकिन कारोबार खत्म होते-होते इसमें मामूली गिरावट देखने को मिली. बहरहाल, एयरबस (Airbus) के साथ 500 A320 एयरक्राफ्ट की डील के बाद एक्सपर्ट्स भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस शेयर के लिए 3,000 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. 

पांच साल में 105% बढ़ा स्टॉक प्राइस 
बात करें IndiGo Airlines के शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स की, तो कंपनी ने उन्हें शानदार रिटर्न दिया है. इंडिगो के शेयरों में निवेश की गई रकम पांच साल में दोगुनी से ज्यादा हो गई है. बीते एक साल में कंपनी के शेयर की कीमत 49.85 फीसदी बढ़ी है. 21 जून 2022 को इंडिगो का एक शेयर 1627.60 रुपये का था. वहीं बीते पांच साल में इन्वेस्टर्स को मिले रिटर्न को देखें तो Interglobe Aviation Ltd के स्टॉक का प्राइस 105.43 फीसदी चढ़ चुका है. 22 जून 2018 को एक शेयर की कीमत 1197.25 रुपये थी. 

Advertisement

स्पाइजेट के निवेशकों को तगड़ा घाटा 
जहां एक ओर इंडिगो एयरलाइंस के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, तो भारतीय एविएशन सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी प्लेयर स्पाइसजेट एयरलाइंस (SpiceJet Airlines) के शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए अच्छे दिन का इंतजार बढ़ता जा रहा है. हाल ये है कि बीते पांच साल की अवधि में जहां इंडिगो ने निवेशकों को पैसा डबल किया है, तो स्पाइसजेट ने निवेश की रकम को 75 फीसदी से ज्यादा कम कर दिया है. 22 जून 2018 को Spicejet Ltd के एक शेयर की कीमत 113.90 रुपये थी. इसमें अब तक 75.86 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और शेयर की कीमत 86.41 रुपये घट गई है.  

इंडिगो की मेगा डील पर एक नजर
IndiGo की एयरबस के साथ की गई मेगा डील की बात करें तो कंपनी ने 500 एयरबस A320 विमान खरीदने का ऐलान किया है. भारतीय एयरलाइन कंपनी द्वारा एक साथ दिया जाने वाला ये अबतक का सबसे बड़ा आर्डर है. विमानन कंपनी की ओर से डील की जानकारी देते हुए कहा गया है कि ऑर्डर किए गए विमानों की डिलीवरी साल 2030 से 2035 के बीच होने की उम्मीद है. इस डील के लिए इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर के फंड को अप्रूव किया गया है. फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस 300 से अधिक विमानों का संचालन करती है और उसके पास कुल 480 विमानों के पिछले ऑर्डर हैं, जो 2030 से पहले डिलीवर किए जा सकते हैं. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement