Advertisement

1 साल से टूट रहा ये बैंकिंग शेयर... अब 40% गिर गया मुनाफा, आपके पास भी ये स्‍टॉक?

प्राइवेट सेक्‍टर के एक बैंक का रिजल्‍ट जारी हो चुका है. इस बैंक को मुनाफे में तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है, जो 40 फीसदी की बड़ी गिरावट है. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में लाभ घटकर 1,331 करोड़ रुपये रह गया है.

बैंकिंग शेयर में गिरावट बैंकिंग शेयर में गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

प्राइवेट सेक्‍टर के एक बैंक का रिजल्‍ट जारी हो चुका है. इस बैंक को मुनाफे में तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है, जो 40 फीसदी की बड़ी गिरावट है. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में लाभ घटकर 1,331 करोड़ रुपये रह गया है, जो स्‍ट्रीट अनुमानों से कम है. पिछली तिमाही में खराब कर्ज के लिए प्रावधानों में बढ़ोतरी के कारण लाभ प्रभावित हुआ. सितंबर 2023 तिमाही में बैंक ने 2181 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था. 

Advertisement

दूसरी ओर, जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 5 प्रतिशत बढ़कर 5,347 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में NII 5,077 करोड़ रुपये थी. शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM), जो लाभप्रदता का एक प्रमुख मापक है. एक साल पूर्व की समान अवधि में 4.29 प्रतिशत से घटकर 4.08 प्रतिशत हो गया है. यह इंडसइंड बैंक है, जिसने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं और मुनाफे में भारी गिरावट देखी है. 

बैंक के पास टियर 1 कैप‍िटल का सपोर्ट 
इंडसइंड बैंक ने कर्ज वृद्धि में 13 प्रतिशत (साल-दर-साल) की वृद्धि दर्ज की, जो 3.57 लाख करोड़ रुपये रही. जमा राशि 15 प्रतिशत बढ़कर 4.12 लाख करोड़ रुपये हो गई. बैंक ने 16.51 प्रतिशत का मजबूत पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CRAR) बनाए रखा, जिसे 15.21 प्रतिशत की टियर 1 कैप‍िटल का सपोर्ट प्राप्त है, जो एक मजबूत पूंजी स्थिति का संकेत देता है. 

Advertisement

1 साल से टूट रहा शेयर
बाजार बंद होने के बाद आय की घोषणा की गई. बीएसई पर शेयर 1278.90 रुपये पर स्थिर बंद हुआ. बैंक का बाजार पूंजीकरण 99,625 करोड़ रुपये रहा. हालांकि यह शेयर पिछले एक साल से टूट रहा है. इस बैंकिंग शेयर में एक साल के दौरान करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं 5 साल का रिटर्न देखें तो सिर्फ 0.55 फीसदी है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 1,694.50 रुपये है. वहीं 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 1,258.15 रुपये प्रति शेयर है. 

कभी सिर्फ 22 रुपये था भाव 
IndusInd Bank के शेयर 1999 में सिर्फ 22 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन उसके बाद तेजी आई और ये शेयर अब 1278.90 रुपये पर पहुंच चुका है. यानी कि इस अवधि के दौरान इस बैंकिंग शेयर ने निवेशकों को 5,687.33% का रिटर्न दिया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement