Advertisement

इंडसइंड बैंक का इफेक्‍ट, इन Mutual Funds वालों को तगड़ा झटका! 20 हजार करोड़ से ज्‍यादा है निवेश

RBI की ओर से बैंक के सीईओ के कार्यकाल का एक्‍सटेंशन 3 साल की जगह 1 साल तक ही बढ़ाये जाने के बाद ही इंडसइंड बैंक के शेयर में तगड़ी गिरावट हुई है. वहीं बैंक ने अपने इंटरनल अकाउंट्स की जांच की है. इसमें डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में मिसमैच सामने आया है.

IndusInd Bank Share IndusInd Bank Share
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

आज शेयर बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव रहा. इस बीच, इंडसइंड बैंक के शेयर में तगड़ी गिरावट देखने को मिली. IndusInd Bank के शेयर मंगलवार को 27 फीसदी तक टूट गए और 656.80 रुपये पर क्‍लोज हुए. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन में 19 हजार करोड़ की गिरावट देखने को मिली. इंडसइंड बैंक के 52 वीक का निचला स्‍तर 649 रुपये और 52 वीक का हाई लेवल 1576.35 रुपये है. 

Advertisement

RBI की ओर से बैंक के सीईओ के कार्यकाल का एक्‍सटेंशन 3 साल की जगह 1 साल तक ही बढ़ाये जाने के बाद ही इंडसइंड बैंक के शेयर में तगड़ी गिरावट हुई है. वहीं बैंक ने अपने इंटरनल अकाउंट्स की जांच की है. इसमें डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में मिसमैच सामने आया है. इससे बैंक के P&L पर करीब 1500 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. जिस कारण इंडसइंड बैंक के शेयर भारी गिरावट पर बंद हुए. 

35 फंडों के पास 20 करोड़ से ज्‍यादा शेयर 
इंडसइंड बैंक के शेयरों में कई म्‍यूचुअल फंड्स का भी निवेश है. Ace इक्विटीज के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2025 में 35 म्यूचुअल फंडों के पास सामूहिक रूप से इंडसइंड बैंक के 20.88 करोड़ से अधिक शेयर थे. इन होल्डिंग्स का कुल प्राइस 20,670 करोड़ रुपये था, लेकिन शेयर बाजार में हालिया गिरावट के बाद अब यह घटकर 14,600 करोड़ रुपये रह गया है.

Advertisement

इन म्यूचुअल फंडों में ICICI प्रूडेंशियल MF के पास सबसे बड़ी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 3,779 करोड़ रुपये है. इसके बाद HDFC MF के पास 3,564 करोड़ रुपये और SBI MF के पास 3,048 करोड़ रुपये हैं. अन्य में UTI, निप्पॉन इंडिया, बंधन और फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ शामिल हैं, जिनका निवेश 740 करोड़ रुपये से लेकर 2,447 करोड़ रुपये तक है. 

  • ICICI प्रूडेंशियल एमएफ: 3,779 करोड़ रुपये के 3.81 करोड़ शेयर
  • एचडीएफसी एमएफ: 3,564 करोड़ रुपये के 2.8 करोड़ शेयर
  • एसबीआई एमएफ: 3,048 करोड़ रुपये के 3.07 करोड़ शेयर

इन फंडों के पास भी इंडसइंड बैंक के शेयर 
28 फरवरी, 2025 तक कोटक म्यूचुअल फंड और टाटा म्यूचुअल फंड के पास क्रमशः 522 करोड़ रुपये और 517 करोड़ रुपये के शेयर थे. क्वांट म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो में लगभग 30.77 लाख शेयर थे, जिनकी कुल कीमत 304.65 करोड़ रुपये थी. फरवरी तक, जीरोधा म्यूचुअल फंड और व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड के पास 2.76 करोड़ रुपये और 1.96 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर थे. 

एडलवाइस म्यूचुअल फंड के पास इंडसइंड बैंक के 24.76 लाख शेयर थे, जिनकी कीमत 245 करोड़ रुपये थी, जबकि डीएसपी म्यूचुअल फंड के पास 16.79 लाख शेयर थे, जिनकी कीमत 166.29 करोड़ रुपये थी. 

म्‍यूचुअल फंडों को कितना नुकसान? 
हालिया गिरावट के बाद, इंडसइंड बैंक के म्यूचुअल फंड निवेश में 11 मार्च को 6,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की गिरावट देखी जा रही है. यह गिरावट तब आई जब बैंक ने खुलासा किया कि डेरिवेटिव लेनदेन के वैल्‍यूवेशन में परिवर्तन के कारण बैंक की निवल संपत्ति पर 2.4% का प्रभाव पड़ा है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement