Advertisement

Indusind Bank Share: अब इंडसइंड बैंक का क्‍या होगा? लगातार दो बुरी खबरें... आज 27% टूटे शेयर

इंडसइंड बैंक के ऐसे हाल को देखकर अब लोगों को YES Bank की याद आने लगी है. बता दें, साल 2019 में Yes Bank के साथ फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था. 

इंडसइंड बैंक शेयर इंडसइंड बैंक शेयर
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

प्राइवेट सेक्‍टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) को लेकर बुरी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक फैसले की वजह से इस बैंक के शेयर लगातार क्रैश हो रहे हैं. कल इंडसइंड बैंक के शेयर 5 फीसदी टूटा था, लेकिन आज यानी मंगलवार को इसके शेयर 27 फीसदी तक टूट गए. इंडसइंड बैंक के ऐसे हाल को देखकर अब लोगों को YES Bank की याद आने लगी है. बता दें, साल 2019 में Yes Bank के साथ फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था. 

Advertisement

इंडसइंड बैंक पर आरबीआई ने क्‍या लिया ऐसा फैसला? 
देश के केंद्रीय बैंक (RBI) ने इंडसइंड बैंक के CEO का कार्यकाल तीन साल की बजाय सिर्फ 1 साल के लिए बढ़ाया है, जिसके बाद यह बात साफ हो चुकी है कि आरबीआई मौजूदा मैनेजमेंट को लेकर खुश नहीं है. वहीं बैंक ने अपने इंटरनल अकाउंट्स की जांच की है. इसमें डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में मिसमैच सामने आया है. इससे बैंक को नेटवर्थ में 2.35 फीसदी कमी की आशंका है. इसका मतलब P&L पर करीब 1500 करोड़ रुपये का असर होगा. एनालिस्ट्स ने अर्निंग अनुमान में 20%-25% की कटौती की है. 

यस बैंक का हुआ था ये हाल 
इंडसइंड बैंक का ये हाल देखकर आशंका इस बात की भी है कि कहीं कोई बड़ी गड़बड़ी ना हो? जैसा कि यस बैंक के साथ साल 2019 में हुआ था. यस बैंक के शेयर 393 रुपये से टूटकर 10 रुपये के नीचे आ गए थे. बैंक दिवालिया होने के कगार पर आ गया था. इसकी आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई थी. बैंक प्रॉफिट से अचानक घाटे में चली गई. ऐसे में निवेशकों को IndusInd Bank को लेकर डर सताने लगा है.

Advertisement

दो दिन में इतना टूटा शेयर 
भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले के बाद IndusInd Bank के शेयर 27 टूटकर 556.65 रुपये पर आ चुके हैं. वहीं कल इसमें 5 फीसदी की गिरावट आई थी. इसका मार्केट कैप भी करीब 20 हजार करोड़ रुपये कम हो चुका है यानी निवेशकों की वेल्‍थ करीब 20 हजार करोड़ रुपये कम हुई है. अभी इस शेयर का मार्केट कैप 51 हजार करोड़ रुपये है. इसके 52 वीक का निचला स्‍तर 656.10 रुपये है, जबकि इसके 52 वीक का हाई लेवल 1,576.35 रुपये है. 

ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट
पीएल कैपिटल ने कहा है कि बैंक के P&L में करीब 2100 करोड़ का नुकसान हो सकता है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि यह अपनी विश्‍वसनीयता फिर से हासिल कर सकता है. लेकिन इसमें 2 से 3 तिमाही का वक्‍त लग सकता है. MOFSL ने अपने टारगेट प्राइस को संशोधित कर 925 रुपये कर दिया है, जबकि ICICI सिक्‍योरिटीज ने 850 रुपये का टारगेट तय किया है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए अपने टारगेट को पहले के 1400 रुपये से घटाकर 850 रुपये कर दिया है और इसकी रेटिंग को 'खरीदें' से घटाकर 'कम करें' कर दिया है. पीएल कैपिटल का लक्ष्य 1,000 रुपये है. नुवामा ने शेयर के 750 रुपये पर रहने का अनुमान लगाया है.

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement