Advertisement

Infosys के शेयर में बड़ी गिरावट का असर, नारायणमूर्ति फैमिली के ₹6875Cr स्वाहा

Infosys Share Fall: शेयर मार्केट ने बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस बीच इंफोसिस का शेयर (Infosys Share) 5 फीसदी से ज्यादा फिसला, जिसके चलते को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति और उनकी फैमिली को बड़ा नुकसान हुआ.

बुधवार को इंफोसिस का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा फिसला बुधवार को इंफोसिस का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा फिसला
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को आए उतार-चढ़ाव के बीच आईटी कंपनियों के शेयर भरभराकर टूटे. सबसे ज्यादा झटका देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस को लगा और इसका शेयर 5 फीसदी से ज्यादा फिसल गया. Infosys Share में आई इस गिरावट के चलते कंपनी के को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति और उनकी फैमिली को तगड़ा झटका लगा है और उनके 6,875 करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं.  

Advertisement

5% से ज्यादा फिसला इंफोसिस का शेयर
शेयर मार्केट ने बुधवार को पूरे कारोबार के दौरान हैरान किया और कभी सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन जोन में कारोबार करते दिखे, जो अगले ही पल गिरावट के साथ लाल निशान पर ट्रेड करते नजर आए. इस बीच इंफोसिस का शेयर (Infosys Share) 5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 1,553.80  रुपये के निचले स्तर पर आ गया. बता दें कि इंफोसिस शेयर का ये भाव बीते साल दिसंबर 2024 में छुए गए 2,006.80 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल से करीब 22 फीसदी कम है. 

नारायण मूर्ति फैमिली की इतनी हिस्सेदारी
आईटी दिग्गज इंफोसिस लिमिटेड के शेयरों में बीते दो दिनों से लगातार गिरावट का सिलसिला देखने को मिला है. इसके चलते कंपनी के को-फाउंड नारायणमूर्ति की नेटवर्थ में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कॉर्पोरेट डेटाबेस ऐसइक्विटी (AceEquity) के आंकड़ों पर नजर डालें, तो NR Narayana Murthy के परिवार के पांच सदस्यों के पास कंपनी की 4.02 फीसदी हिस्सेदारी है. इसकी कुल वैल्यू बीते 13 दिसंबर, 2024 को 33,162.89 करोड़ रुपये थी, जो कि बुधवार को आई शेयर में आई गिरावट के बाद घटकर 26,287.19 करोड़ रुपये रह गई. इस हिसाब कैलकुलेशन करें, तो इसमें 6,875.70 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. 

Advertisement

आखिर क्यों टूट रहा शेयर? 
रिपोर्ट की मानें, तो इंफोसिस के शेयर में गिरानट का सिलसिला ब्रोकरेज द्वारा शेयर की रेटिंग में किया जाने वाला बदलाव है. दरअसल, कुछ ब्रोकरेज हाउस ने शेयर बाजारों के लगातार टूटने के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US Economyt) में मंदी की बढ़ती आशंका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के चलते वैश्विक स्तर पर टैरिफ युद्ध के कारण पैदा हुआ चिंताओं के बीच इंफोसिस के शेयर को डाउनग्रेड कर दिया. इस खबर के आने के बाद से ये IT Stock टूट रहा है.  

बेटे रोहन मूर्ति को सबसे ज्यादा नुकसान
Infosys Share फिसलने से नारायणमूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति को 2,771 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, उसके बाद अक्षता मूर्ति (1,778.79 करोड़ रुपये) और सुधा एन मूर्ति (1,573.54 करोड़ रुपये) का घाटा हुआ है. वहीं नारायण मूर्ति की अनुमानित संपत्ति 684 करोड़ रुपये घटकर 3,299.79 करोड़ रुपये रह गई है. बता दें कि दिसंबर तिमाही के अंत में इंफोसिस को-फाउंडर नारायण मूर्ति के पास कंपनी में 0.40% हिस्सेदारी थी, जबकि पत्नी सुधा मूर्ति के पास 0.92% हिस्सेदारी थी. बेटे रोहन मूर्ति और बेटी अक्षता मूर्ति के पास क्रमशः 1.62% और 1.04% हिस्सेदारी थी. यही नहीं नारायणमूर्ति के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति के पास भी इंफोसिस में 0.04 फीसदी की हिस्सेदारी थी.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement