Advertisement

Data Patterns Share: धूम मचा रहा है डिफेंस से जुड़ा ये शेयर, प्राइस 4000 रुपये तक जाने का अनुमान!

जेफरीज का कहना है कि डेटा पैटर्न के शेयर में आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिल सकती है, और ये भविष्य में 4000 रुपये को पार कर सकता है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी डेटा पैटर्न (Data Pattern) के शेयर में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 3 फीसदी की तेजी देखी गई और ये 3271.20 रुपये पर पहुंच गया था, जो कि इस शेयर का इंट्राडे हाई था. हालांकि कारोबार के अंत में ये शेयर 3.66 फीसदी की गिरावट के साथ 3066 रुपये बंद हुआ.
 
ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज ने इस शेयर को लेकर पॉजिटिव अनुमान लगाया है. जेफरीज का कहना है कि इस शेयर में आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिल सकती है, और ये भविष्य में 4000 रुपये को पार कर सकता है. इसके अलावा उसने कंपनी के टारगेट प्राइस को भी 3545 रुपये से बढ़ाकर 4135 रुपये कर दिया है. 

Advertisement

कंपनी का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज ने निवेशकों को खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने मौजूदा प्राइस से शेयर में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया है.

बता दें, डेटा पैटर्न कंपनी मार्च तिमाही में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा मुनाफा हुआ है. चौथी तिमाही में डेटा पैटर्न को कुल 71 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो बीते वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 55.4 करोड़ रुपये रहा था. 

हालांकि कंपनी की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. चौथी तिमाही में बिक्री दो फीसदी फिसलकर 182 करोड़ रुपये पर आ गया है. जबकि समान तिमाही में पिछले साल 185 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी.
 
हालांकि रक्षा और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी डिफेंस डेटा पैटर्न के लिए FY25 कारोबार की दृष्टि से अच्छा रह सकता है. इसे साल 2025 में रक्षा के क्षेत्र (Defence Sector) में 1000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने का अनुमान है. साथ ही ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज ने कहा है कि वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप रहा.ब्याज,कर,मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) 93 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement

तीन साल पहले लिस्ट हुई थी कंपनी  
गौरतलब है कि डेटा पैटर्न कंपनी के शेयर तकरीबन तीन साल पहले 27 दिसंबर 2021 को लिस्ट हुए थे. उस समय इसका आईपीओ (IPO) 125.96 करोड़ रुपये था, और IPO का प्राइस बैंड भी 555 रुपये से 585 रुपये रखा गया था. वहीं इसके 52 हफ्ते के प्राइस पर गौर करें, तो इसका उच्चतम स्तर 3444 रुपये रहा, वहीं न्यूनतम 1565 रुपये रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement