Advertisement

सेंसेक्स छुएगा 70000 का आंकड़ा... विजय केडिया बोले- इन दो शेयरों से दूरी रखने में भलाई

दिग्गज इक्विटी निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) के पास बीएसई पर लिस्टेड 15 कंपनियों में एक-एक फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है. उनका मानना है कि बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE Sensex चालू कैलेंडर वर्ष के अंत तक 70,000 अंक को छू सकता है.

निवेशक विजय केडिया को इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक सेक्टर के बैंकों पर भरोसा निवेशक विजय केडिया को इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक सेक्टर के बैंकों पर भरोसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

शेयर बाजार (Share Market) नई ऊंचाइयां छूने को तैयार है, बीते जुलाई महीने में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) ने 66,000 का ऐतिहासिक स्तर छुआ था. वहीं इसकी रफ्तार आगे भी तेज रहने वाली है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि दिग्गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) का कहना है कि साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर तक सेंसेक्स 70,000 का आंकड़ा छू सकता है. एक ओर जहां उन्होंने सेंसेक्स में तेजी जारी रहने की उम्मीद जताई, तो वहीं दो सेक्टर्स की कंपनियों से निवेशकों को दूर रहने की सलाह दी है. 

Advertisement

बीएसई की 15 कंपनियों में हिस्सेदारी
दिग्गज इक्विटी निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) के पास बीएसई पर लिस्टेड15 कंपनियों में एक-एक फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है. उनका मानना है कि बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE Sensex चालू कैलेंडर वर्ष के अंत तक 70,000 अंक को छू सकता है. गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन सोमवार 7 अगस्त 2023 को सेंसेक्स 65,953 के लेवल पर बंद हुआ, जो सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़त को दर्शाता है. अगर इस साल सेंसेक्स की परफॉर्मेंस की बात करें तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1 जनवरी से अब तक घरेलू इक्विटी बाजार में 1.21 लाख करोड़ रुपये डाले हैं. वहीं दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने इसी अवधि के दौरान 87,491 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

केडिया की फेवरेट लिस्ट में ये सेक्टर
शेयर बाजार (Stock Market) के मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए उन्होंने जिन सेक्टर्स में निवेशकों फायदा होने की उम्मीद जताई है, उनमें सबसे आगे बुनियादी ढांचा और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं. विजय केडिया ने कहा है कि इन दोनों सेक्टर्स पर इन्वेसटर्स फोकस कर सकते हैं. बिजनेस टुडे से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि सरकारी और प्राइवेट सेक्टर्स के भारी खर्च के कारण मैं बुनियादी ढांचा क्षेत्र (Infrastructure Sectors) को लेकर उत्साहित हूं. क्षमता उपयोग भी 80 फीसदी तक पहुंच गया है. दूसरी ओर, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (Public Sectors Bank) सस्ते मूल्यांकन और दोहरे अंक की ऋण वृद्धि का आनंद ले रहे हैं. ऐसे में इन दोनों सेक्टर्स में संभावनाएं दिख रही हैं. 

Advertisement

इंफ्रास्ट्रक्चर और सरकारी बैंकों के अलावा विजय केडिया को टेलीकॉम उपकरण निर्माता कंपनियां भी पसंद हैं. उन्होंने कहा कि 4G से 5G पर स्विच करने के साथ-साथ भारत के हर कोने को जोड़ने के सरकार के प्रयास से टेलीकॉम सेक्टर में भारी इन्वेस्टमेंट आएगा. इसके अलावा केडिया के मुताबिक, सालाना आधार पर बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 7 अगस्त तक सबसे ज्यादा 30 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. BSE रियल्टी, हेल्थकेयर, ऑटो और FMCG इंडेक्स में भी क्रमश: 26 फीसदी, 23 फीसदी, 22 फीसदी और 17 फीसदी की वृद्धि हुई है. टेलीकॉम, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल्स और बैंकेक्स भी 2023 में अब तक 4 फीसदी से 9 फीसदी के बीच बढ़े हैं.

आईटी और मेटल सेक्टर से दूर रहने की सलाह
वहीं दूसरी ओर इस अवधि में BSE Power और BSE Oil & Gas इंडेक्स में 3 फीसदी और 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. यह पूछे जाने पर कि आने वाले समय में वे किन सेक्टर्स में मंदी का रुख देख रहे हैं, विजय केडिया ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी AI के कारण दिख रहे स्लोडाउन के चलते निवेशक सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेक्टर में निवेश करने से बच सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने निवेशकों को ग्लोबल मार्केट पर निर्भरता के कारण धातु क्षेत्र (Metal Sectors) से दूर रहने की सलाह दी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन 7 अगस्त तक इक्विटी बाजार में प्रमुख इक्विटी इन्वेस्टर विजय केडिया का निवेश 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा था.

Advertisement

इन कंपनियों में विजय केडिया की हिस्सेदारी 
Ace Equity के पास मौजूद डाटा के मुताबिक, 30 जून 2023 तक निवेशक विजय केडिया के पास इनोवेटर्स Facade Systems में 10 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी थी. इसके अलावा  Repro India (6.84 फीसदी), Tejas Network (2.01 फीसदी), Vaibhav Global  (1.95 फीसदी) और Elecon Engineering Company (1.78 फीसदी) का नंबर आता है. इसके साथ ही केडिया के पास जून तिमाही खत्म होने तक पटेल इंजीनियरिंग, सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज, न्यूलैंड लेबोरेटरीज, पैनासोनिक एनर्जी इंडिया कंपनी, अतुल ऑटो, टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, हेरिटेज फूड्स, प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स, सियाराम सिल्क मिल्स और महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया जैसी कंपनियों में 1 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी थी.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement