Advertisement

Bikers Cafe: अब पहाड़ों पर बेहिचक लेकर जाएं बाइक, ये कंपनी दे रही है सभी सुविधा!

अब पहाड़ों का सफर और भी आरामदायक होने वाला है. दरअसल, ईंधन की खुदरा बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से तेल कंपनियां नई योजनाओं पर काम कर रही हैं. पहाड़ों पर Bikers Cafe इनमें एक है. Indian Oil ने आगे बढ़ते हुए अपना पहला कैफे लॉन्च भी कर दिया है.

अब पहाड़ों का सफर होगा और भी सुहाना, इस कंपनी ने शुरू किए Bikers Cafe अब पहाड़ों का सफर होगा और भी सुहाना, इस कंपनी ने शुरू किए Bikers Cafe
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • शिमला के पास शोगी में खोला गया पहला कैफे
  • पार्किंग-कैफेटेरिया समेत कई सुविधाएं मिलेंगी

अगर आप भी बाइक से पहाड़ों की सैर करना पसंद करते हैं और यात्रा प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि आपका सफर अब और भी सुहाना होने वाला है. दरअसल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने हिमालयी (Himalayas) क्षेत्र में बाइक से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए शानदार बाइकर्स कैफे (Bikers Cafe) लॉन्च किया है.  

बाइकर्स कैफे बनाने का उद्देश्य
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ईंधन की खुदरा बिक्री बढ़ाने के रेस में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ये कैफे लॉन्च कर रही है. जो हिमालयी क्षेत्रों में होने वाले बाइकर अभियानों (Biker Expeditions) की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम न केवल ईंधन (Fuel) बेच रहे हैं, बल्कि कई ऐसी सेवाएं भी दे रहे हैं, जिनकी जरूरत पहाड़ों पर आने वाले बाइकर्स को होती है. 

Advertisement

शिमला के पास यहां खुला पहला कैफे
अधिकारियों की मानें तो इस तरह का पहला कैफे शिमला (Shimla) के पास शुरू किया गया है. आने वाले समय में इस तरह की सुविधाएं चंडीगढ़-मनाली (Chandigarh-Manali) रूट के साथ चंडीगढ़-काजा (Chandigarh-Kaza) सेक्टर में भी स्थापित की जाएंगी. बता दें Indian Oil ने शिमला के ठीक बाहर शोगी (Shogi) में अपने सबसे लोकप्रिय पेट्रोल पंपों में से एक को बाइकर्स कैफे में बदल दिया है. 

यात्रियों को मिलेंगी ये जरूरी सुविधाएं  
आमतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में पेट्रोल पंपों (Petrol Pumps) का एरिया बेहद छोटा होता है. इसमें पेट्रोल और डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट्स लगी होती हैं. लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है और इंडियन ऑयल के बाइकर्स कैफे (Bikers Cafe) पर मोटरसाइकिलों के लिए पार्किंग के साथ-साथ लिप गार्ड, सनस्क्रीन लोशन, दस्ताने, रेनकोट, हीटर, कैफेटेरिया, बीएसएनएल एसटीडी बूथ और तिरपाल के समेत वाई-फाई जैसी सुविधाओं के साथ आरामदायक क्षेत्र भी मुहैया कराया जाएगा. 

Advertisement

40 साल पुराने पेट्रोल पंप का कायाकल्प
इंडियन ऑयल के पहले Bikers Cafe की बात करें को शिमला के पास शोगी में करीब 40 साल पुराने भारती फिलिंग स्टेशन में मौजूद अतिरिक्त क्षेत्र का उपयोग स्टे की जगह, शौचालय, पार्किंग और कैफेटेरिया बनाने के लिए किया गया है. अधिकारी ने कहा कि बाइकर्स कैफे एक अनूठी अवधारणा है, जहां हम बाइकर की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए सेवाएं दे रहे हैं.

Shimla ईंधन लेने का प्रमुख पड़ाव
एडवेंचर स्पोर्ट्स (Adventure Sports ) एक अहम सेगमेंट है. हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल टनल (Atal Tunnel) चालू होने से हिमालय की ओर तेजी से बढ़ रहा है. बाइकर अभियान आम तौर पर प्रत्येक वर्ष जून के पहले सप्ताह में शुरू होता है और अक्टूबर तक जारी रहता है.

टूर आयोजकों के लिए पहाड़ी यात्रा का सबसे लोकप्रिय मार्ग दिल्ली-चंडीगढ़-मनाली-लेह-श्रीनगर-पठानकोट-दिल्ली, दिल्ली-शिमला-काजा-लेह-मनाली-चंडीगढ़-दिल्ली, स्पीति वैली टूर और लद्दाख वैली लेग हैं. इनमें शिमला ईंधन भरने का एक प्रमुख पड़ाव माना जाता है. इसलिए पहला कैफे यहीं पर खोला गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement