Advertisement

हार पर रोने लगीं काव्या मारन, लेकिन कमाई में विजेता... खुद अरबपति, पिता 25,300 करोड़ के मालिक

Kavya Maran Net Worth: आईपीएल फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम को करारी शिकस्त दी, तो स्टैंड में मौजूद SRH CEO Kavya Maran की आंखों से आंसू निकल आए. काव्या सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं, जो देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं.

सन ग्रुप के बोर्ड मेंबर्स में शामिल हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन सन ग्रुप के बोर्ड मेंबर्स में शामिल हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

आईपीएल 2024 (IPL) का 17वां सीजन खत्म हो चुका है और काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पछाड़कर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बीते 26 मई को ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. आईपीएल फाइनल में हार का सामना करने के बाद एसआरएच की सीईओ काव्या मारन सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड कर रही हैं,

Advertisement

दरअसल उनकी टीम की हार के बाद वे काफी निराश दिखीं और आंखों से आंसू पोंछती हुई नजर आईं, तो अगले ही पर तालियां बजाते हुए अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए दिखीं. आइए जानते हैं कितनी अमीर हैं सनराइजर्स की बॉस काव्या मारन (Kavya Maran Networth) और क्या है इनका बिजनेस? 

पिता का बड़ा बिजनेस, नेटवर्थ 26,000 करोड़!
पूरे आईपीएल सीजन में मैच के दौरान SRH CEO काव्या मारन के इमोशंस कैमरे को उनकी तरफ मोड़ने पर मजबूर करते रहे. फिर बात उनकी टीम के जीतने पर उनके स्टैंड्स से चीयर करते हुए नाचते-गाते खुशी में झूमने की हो, या फिर फाइनल में हार के बाद आंखों में आंसू होने के बावजूद तालियां बजाकर हौसला बढ़ाने की. Kavya Maran देश के सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की इकलौती बेटी हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, उनके पिता की नेटवर्थ (Kalanithi Maran Net Worth) तकरीबन 26,000 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

400 करोड़ से ज्यादा है काव्या मारन की संपत्ति
अगर बात करें काव्या मारन की नेटवर्थ के बारे में तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL Team सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन की नेटवर्थ (Kavya Maran Net Worth) करीब 50 मिलियन डॉलर या लगभग 409 करोड़ रुपये बताई जा रही है. उन्होंने चेन्नई के स्टेला मॉरिस कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की है, इसके अलावा न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए भी किया है. 

कार कलेक्शन में इतनी महंगी कारें 
Kavya Maran सन ग्रुप की बोर्ड मेंबर हैं और सन टीवी (Sun TV) नेटवर्क के ओटीटी प्लेटफॉर्म सन नेक्स्ट (Sun NXT) की प्रमुख भी हैं. काव्या को क्रिकेट ही नहीं, बल्कि कारों का भी बेहद शौक है और उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं. इनमें रॉल्स रॉयस फैंटम कार (Rolls-Royce Phantom)(कीमत 10 करोड़ के आस-पास) भी शामिल है. इसके अलावा उनके पास बेंटले बेंटायगा और BMW 760LI जैसी महंगी कारें भी हैं. 

पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं काव्या
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का परिवार राजनीतिक गलियारों में भी बेहद सक्रिय है. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन की पौत्री हैं, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की भतीजी हैं. पूरे आईपीएल सीजन के दौरान जितनी चर्चा में उनका बिजनेस और उनका उत्साह रहा है, उनकी ही चर्चा उनके सादा लुक और सादगी की भी होती रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement