Advertisement

Budget Week में मिल रहा कमाई का डबल मौका, खुलेंगे ये दो IPO, नोट कर लें डिटेल

IPO Open In Budget Week: इस हफ्ते देश का आम बजट संसद में पेश किया जाएगा और Budget वीक में दो आईपीओ ओपन हो रहे हैं, जो निवेशकों को कमाई का मौका देने वाले हैं. इनमें एक मैनबोर्ड, जबकि दूसरा एसएमई कैटेगरी का इश्यू है.

अगले हफ्ते ओपन होने जा रहे दो कंपनियों के आईपीओ अगले हफ्ते ओपन होने जा रहे दो कंपनियों के आईपीओ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

आज से शुरू हो रहे हफ्ते में देश का आम बजट (Budget 2025) पेश होने वाला है. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट भाषण देंगी. इस बजट में होने वाली तमाम घोषणाओं के बीच शेयर बाजार (Share Market) की चाल पर भी देश की निगाह होगी. इस बीच Budget Week में आईपीओ निवेशकों को भी कमाई का डबल मौका मिलने जा रहा है और दो इश्यू ओपन हो रहे हैं. इनमें एक मैनबोर्ड, तो दूसरी एसएमई कैटेगरी का है. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से... 

Advertisement

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का आईपीओ
बजट वाले हफ्ते में जो पहला आईपीओ ओपन होने जा रहा है, वो मैनबोर्ड कैटेगरी में शामिल डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का इश्यू (Dr Agarwals Healthcare IPO) है और कंपनी ने इसके जरिए मार्केट से 3,027.26 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. ये इश्यू 29 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और निवेशक इसमें 31 जनवरी तक पैसे लगा सकेंगे. क्लोज होने के बाद इस आईपीओ का अलॉटमेंट 3 फरवरी को होगा और शेयर मार्केट के इंडेक्स BSE-NSE पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 5 फरवरी 2025 को होगी. 

प्राइस बैंड और लॉट साइज इतना
डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर के आईपीओ के जरिए 7,53,04,970 शेयर बोली के लिए पेश किए जाएंगे, जिनमें से 300 करोड़ रुपये के 74,62,686 फ्रेश शेयर होंगे. कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 382 से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसका लॉट साइज 35 शेयरों का है और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशक को कम से कम 14,070 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. वहीं कोई भी निवेशक अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकेगा और इसके लिए 1,96,980 रुपये का निवेश करना होगा.  

Advertisement

मालपानी पाइप्स का आईपीओ
दूसरा आईपीओ एसएमई कैटेगरी का ओपन होने जा रहा है और इसका नाम मालपानी पाइप्स आईपीओ (Malpani Pipes IPO) है, जिसका साइज 25.92 करोड़ रुपये है. ये इश्यू भी 29 जनवरी को ओपन होने के बाद 31 जनवरी को क्लोज होगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 28,80,000 शेयर जारी करेगी और प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये प्रति स्टॉक तय किया गया है. इसका लॉट साइज 1600 शेयरों का है और कम से कम 1.44 लाख रुपये का इन्वेस्ट करना होगा. इसकी लिस्टिंग BSE SME पर 5 फरवरी को होगी. 

ग्रे-मार्केट में दोनों IPO का हाल
अब बात करते हैं इन दोनों आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP के बारे में, तो डॉ अग्रवाल्स हेल्थकेयर का IPO ग्रे-मार्केट में 60 रुपये के आसपास प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है और इसकी संभावित लिस्टिंग अपर प्राइसबैंड से 14 फीसदी ऊपर होने की उम्मीद है. वहीं Malpani IPO का जीएमपी 20 रुपये चल रहा है और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी के शेयर 110 रुपये पर लिस्ट होते दिख रहे हैं. 

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement